पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications Ltd) के शेयरों पर अगले कुछ दिनों में भारी दबाव देखने को मिल सकता है। जापान की दिग्गज इनवेस्टमेंट फर्म सॉफ्टबैंक (SoftBank), पेटीएम के करीब 1,746 करोड़ रुपये (21.5 करोड़ डॉलर) के शेयरों को बेचने की तैयारी कर रही है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। सॉफ्टबैंक यह हिस्सेदारी ऐसे समय में बेच रही है, जब पेटीएम के प्री-IPO निवेशकों के लिए लॉक-इन पीरियड इस हफ्ते खत्म हो रहा है।
SoftBank बाजार भाव से 7% कम पर बेचगी Paytm में अपनी हिस्सेदारी
रिपोर्ट के मुताबिक, सॉफ्टबैंक ने Paytm के करीब 2.9 करोड़ शेयरों को 555 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बिक्री के लिए रखा है। यह पेटीएम के शेयरों के मौजूदा बाजार भाव से करीब 7 फीसदी कम है। सॉफ्टबैंक का पेटीएम में निवेश इस समय नुकसान में है।
SoftBank ने पेटीएम में कुल 1.6 अरब डॉलर का निवेश किया हुआ है और पिछले साल कंपनी के IPO के दौरान इसमें से करीब 22-25 करोड़ डॉलर की हिस्सेदारी बेची थी। शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद से Paytm के शेयर अब तक अपने IPO प्राइस से करीब 70 फीसदी नीचे आ गए हैं। इसके साथ ही सॉफ्टबैंक की Paytm में बची करीब 17.5 फीसदी हिस्सेदारी की वैल्यू अब घटकर लगभग 90 करोड़ डॉलर के आसपास रह गई है।
Paytm के शेयर आज 4% लुढ़के
इस बीच Paytm के शेयरों में बुधवार 16 नवंबर को एनसई पर 4.02 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और 601.30 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में पेटीएम के शेयर करीब 10.59 फीसदी लुढ़के हैं। वहीं इस साल की शुरुआत से अब तक इसमें 55 फीसदी से अधिक की गिरावट आ चुकी है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।