बाजार पिछले कुछ दिनों से एक रेंज में फंसे हैं। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी तेजी है। ऐसे बाजार में निवेशकों को क्या करना चाहिए? किन सेक्टर्स पर फोकस करना है? इस पर विस्तार से बात करते हुए COMPLETE CIRCLE के मैनेजिंग पार्टनर और CIO गुरमीत चड्ढा ने कहा कि उम्मीद से बेहतर जीडीपी के आंकड़े, जीएसटी के कलेक्शन आंकड़ें, बैंक की क्रेडिट ग्रोथ में भी इजाफा ये सभी संकेत दे रहा भारत की ग्रोथ बेहतर है। हालांकि ग्लोबल सेटीमेंट के कारण बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिल रहा है, लेकिन बाजार में ये कंसोलिडेशन निवेश के लिए काफी अच्छा है। जिन कंपनियों के नतीजे अच्छे आए बाजार उन्हें रिवॉर्ड कर रहा है।
