Get App

कुछ कंसोलिडेशन बाजार के लिए बेहतर, छोटी अवधि में कैपिटल मार्केट शेयरों में तेज उतार-चढ़ाव संभव-गुरमीत चड्ढा

गुरमीत चड्ढा ने कहा कि उम्मीद से बेहतर जीडीपी के आंकड़े, जीएसटी के कलेक्शन आंकड़ें, बैंक की क्रेडिट ग्रोथ में भी इजाफा ये सभी संकेत दे रहा भारत की ग्रोथ बेहतर है। हालांकि ग्लोबल सेटीमेंट के कारण बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिल रहा है, लेकिन बाजार में ये कंसोलिडेशन निवेश के लिए काफी अच्छा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 02, 2025 पर 5:58 PM
कुछ कंसोलिडेशन बाजार के लिए बेहतर, छोटी अवधि में कैपिटल मार्केट शेयरों में तेज उतार-चढ़ाव संभव-गुरमीत चड्ढा
बाजार थोड़ा सा स्टॉक स्पेसिफिक होकर चल रहा है और कुछ कंसोलिडेशन होता है तो बाजार के लिए अच्छा है।

बाजार पिछले कुछ दिनों से एक रेंज में फंसे हैं। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी तेजी है। ऐसे बाजार में निवेशकों को क्या करना चाहिए? किन सेक्टर्स पर फोकस करना है? इस पर विस्तार से बात करते हुए COMPLETE CIRCLE के मैनेजिंग पार्टनर और CIO गुरमीत चड्ढा ने कहा कि उम्मीद से बेहतर जीडीपी के आंकड़े, जीएसटी के कलेक्शन आंकड़ें, बैंक की क्रेडिट ग्रोथ में भी इजाफा ये सभी संकेत दे रहा भारत की ग्रोथ बेहतर है। हालांकि ग्लोबल सेटीमेंट के कारण बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिल रहा है, लेकिन बाजार में ये कंसोलिडेशन निवेश के लिए काफी अच्छा है। जिन कंपनियों के नतीजे अच्छे आए बाजार उन्हें रिवॉर्ड कर रहा है।

बाजार थोड़ा सा स्टॉक स्पेसिफिक होकर चल रहा है और कुछ कंसोलिडेशन होता है तो बाजार के लिए अच्छा है। उन्होंने कहा कि कंसोलिडेशन के दौर में अर्निंग बढ़ती है तो पॉजिटिव होगा। अच्छे नतीजों वाली कंपनियों को रिवॉर्ड मिल रहा है।

गुरमीत चड्ढा ने कहा कि एमएंडएम के मार्केट शेयर में अच्छी बढ़त देखने को मिली। एमएंडएम के एसयूवी और ट्रैक्टर दोनों ही सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ दिख रही है। टाटा मोटर्स भी सरप्राइज कर सकता है गुरमीत चड्ढा ने इस बातचीत में आगे कहा कि आरबीआई रेपो रेट में 50 बेसिस की कटौती करनी ही चाहिए।

कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि कैपिटल मार्केट शेयर वौलेटिलिटी से लिंक्ड होते है जिसके चलते आपको इसमें नियर टर्म उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। 3-5 साल का नजरिया रखा जाए तो यह सेक्टर काफी अच्छा है। मेरा नजरिया इस सेक्टर में लॉन्ग टर्म के लिहाज से बुलिश है जबकि नियर टर्म के लिए इसमें मुनाफावसूली करें या स्टॉपलॉस के साथ बने रहें, लेकिन इनमें नई खरीदारी ना करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें