निफ्टी में कुछ उतार-चढ़ाव संभव, बैंक निफ्टी में आज ट्रेड लेने से बचें: अनुज सिंघल

अनुज सिंघल ने कहा कि डॉलर इंडेक्स 100 पर सपोर्ट ले रहा है। बाजार का मोमेंटम काफी मजबूत है। FII फ्लो के हिसाब से अगला 1 महीना काफी अहम है। ज्यादातर जनवरी के पहले हफ्ते में ही नया आवंटन होता है। कल FII के वॉल्यूम सामान्य से सिर्फ 5% थे। अगले हफ्ते से नतीजों का मौसम भी शुरू हो जाएगा।

अपडेटेड Jan 02, 2024 पर 9:16 AM
Story continues below Advertisement
निफ्टी को साफ रेंज और SL के साथ ट्रेड करें। निफ्टी का पहला रजिस्टेंस 21,834 (कल का शिखर) पर है जबकि निफ्टी का बड़ा रजिस्टेंस 22,000 (बड़ा कॉल बेस) पर है।

बाजार के लिए आज सबसे बड़ा संकेत है पर बात करते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी में कुछ उतार-चढ़ाव संभव है। कल का शिखर और निचला स्तर, आज 2 स्तरों पर नजर रखें। निफ्टी का कल का उच्चतम स्तर पर 21,834 पर है जबकि 21680 पर कल का निचला स्तर था। निफ्टी में अभी के लिए 21650 के स्टॉपलॉस के साथ लॉन्ग रहें। 2024 की शुरुआत फिर मिडकैप की आउटपरफॉर्मेंस से शुरू हुई।

बाजार: संकेतों पर नजर

अनुज सिंघल ने कहा कि डॉलर इंडेक्स 100 पर सपोर्ट ले रहा है। बाजार का मोमेंटम काफी मजबूत है। FII फ्लो के हिसाब से अगला 1 महीना काफी अहम है। ज्यादातर जनवरी के पहले हफ्ते में ही नया आवंटन होता है। कल FII के वॉल्यूम सामान्य से सिर्फ 5% थे। अगले हफ्ते से नतीजों का मौसम भी शुरू हो जाएगा। 11 जनवरी को इंफोसिस और TCS दोनों के नतीजे आएंगे। बजट से पहले बाजार में थोड़ी उथल-पुथल संभव है।


निफ्टी पर रणनीति

निफ्टी को साफ रेंज और SL के साथ ट्रेड करें। निफ्टी का पहला रजिस्टेंस 21,834 (कल का शिखर) पर है जबकि निफ्टी का बड़ा रजिस्टेंस 22,000 (बड़ा कॉल बेस) पर है। निफ्टी का पहला सपोर्ट 21,677 (हाल का निचला स्तर) पर है। निफ्टी का बड़ा सपोर्ट 21,600 (ऑप्शन के मुताबिक) पर है। निफ्टी में खरीदारी का जोन 21,650-21,700 पर है इसके लिए 21,600 का स्टॉपलॉस लगाए। वहीं 21,800-21,850 निफ्टी का मुनाफावसूली का जोन है। अभी शॉर्ट करने का कोई प्लान नहीं है।

बैंक निफ्टी पर राय

निफ्टी बैंक का पहला रजिस्टेंस 48,450 (कल का शिखर) पर है जबकि निफ्टी बैंक का बड़ा रजिस्टेंस 48,636 (All-time high) पर है। वहीं निफ्टी बैंक का पहला सपोर्ट 48,044 (कल का निचला स्तर) पर है। निफ्टी बैंक का बड़ा सपोर्ट 48,044 (ऑप्शन के मुताबिक) है। आज निफ्टी बैंक में ट्रेड लेने से बचें। फिन निफ्टी की एक्सपायरी आज, बैंक निफ्टी की कल है। अगले 2 दिन ऑप्शन राइटर्स के नाम रह सकते हैं।

Today Nifty -Bank Nifty Position: आज के लिए निफ्टी -बैंक निफ्टी के लिए ये लेवल हैं अहम

बिग स्टॉक्स

लेमन ट्री पर फोकस (GREEN)

अनुज सिंघन ने कहा कि स्टॉक पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश नजर आ रहा है और स्टॉक पर 150 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की राय दी है। मोतीलाल ओसवाल ने लेमन ट्री को 2024 की टॉप पिक बताया है और कंपनी नई ऊंचाईयां छू रही है। अहम बाजारों के Dynamics बदलने का फायदा मिलने की उम्मीद है। अहम बाजारों में डिमांड तेज, सुस्त सप्लाई से ग्रोथ बढ़ने की उम्मीद है। FY26 तक `94 Cr की मैनेजमेंट फीस संभव है।

जोमैटो पर फोकस (GREEN)

वहीं सीएलएसए भी जोमैटो पर खरीदारी की राय देते हुए 168 रुपये का लक्ष्य दिया है। प्लेटफॉर्म फीस 3 से बढ़ाकर 4 करने की रिपोर्ट दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक अहम मार्केट्स में प्लेटफॉर्म फीस बढ़ाई है। प्लेटफॉर्म फीस बढ़ने से डिलिवरी पर GST का असर कम हो जाएगा। कंपनी ने 31 दिसंबर को प्लेटफॉर्म फीस `9 कर दी थी।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।