Sonalis Consumer IPO Listing: खाने वाली हेल्दी चीजें बेचने वाली दिग्गज कंपनी सोनालिस (Sonalis) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में शानदार एंट्री हुई। इसके शेयर आईपीओ निवेशकों को 30 रुपये के भाव पर जारी हुए थे। आज बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी एंट्री 38 रुपये के भाव पर हुई यानी कि निवेशकों को 27 फीसदी का लिस्टिंग मिला। मार्केट में एंट्री के बाद भी शेयरों की चाल में तेजी का रुझान दिखा और आज यह 39.90 रुपये के भाव (Sonalis Share Price) पर बंद हुआ यानी आईपीओ निवेशकों की पूंजी पहले दिन 33 फीसदी बढ़ी है। इसके आईपीओ को भी निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और खुदरा निवेशकों के दम पर 43.38 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
Sonalis Consumer IPO के बारे में डिटेल्स
सोनालिस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 7 जून से 9 जून 2023 के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। 2.83 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 9.44 लाख नए इक्विटी शेयर जारी हुए हैं यानी ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत शेयरों की बिक्री नहीं हुई है। इस इश्यू को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह इश्यू 43.48 गुना सब्सक्राइब हुआ था। खुदरा निवेशकों का हिस्सा 48.31 गुना सब्सक्राइब हुआ था। अब शेयरों की लिस्टिंग बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर हुई है।
सोनालिस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड न्यूट्रीटियस बार्स और हेल्जी स्नैक्स बेचती है। यह कंपनी ग्रनोला बार, हेल्दी लड्डू और पफ, चीजलिंग, चकली, डायट भेल और सेव बेचती है। इसका कारोबार महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा में फैला हुआ है। पिछले साल इसने एपेटाइट फूड्स को खरीद लिया था। 31 दिसंबर 2022 तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इसके ऊपर 5.41 लाख रुपये का कर्ज है और इसकी नेटवर्थ 3.49 करोड़ रुपये की है। इसके पास 2.44 करोड़ रुपये का रिजर्व एंड सरप्लस है।