Credit Cards

Sonalis Consumer के शेयरों की ग्रैंड एंट्री, पहले दिन इतना बढ़ा IPO निवेशकों का मुनाफा

Sonalis Consumer का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 7 जून से 9 जून 2023 के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। 2.83 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 9.44 लाख नए इक्विटी शेयर जारी हुए हैं यानी ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत शेयरों की बिक्री नहीं हुई है। इस इश्यू को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था

अपडेटेड Jun 19, 2023 पर 3:54 PM
Story continues below Advertisement
Sonalis Consumer Products के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर हुई है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Sonalis Consumer IPO Listing: खाने वाली हेल्दी चीजें बेचने वाली दिग्गज कंपनी सोनालिस (Sonalis) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में शानदार एंट्री हुई। इसके शेयर आईपीओ निवेशकों को 30 रुपये के भाव पर जारी हुए थे। आज बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी एंट्री 38 रुपये के भाव पर हुई यानी कि निवेशकों को 27 फीसदी का लिस्टिंग मिला। मार्केट में एंट्री के बाद भी शेयरों की चाल में तेजी का रुझान दिखा और आज यह 39.90 रुपये के भाव (Sonalis Share Price) पर बंद हुआ यानी आईपीओ निवेशकों की पूंजी पहले दिन 33 फीसदी बढ़ी है। इसके आईपीओ को भी निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और खुदरा निवेशकों के दम पर 43.38 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

    Sonalis Consumer IPO के बारे में डिटेल्स

    सोनालिस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 7 जून से 9 जून 2023 के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। 2.83 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 9.44 लाख नए इक्विटी शेयर जारी हुए हैं यानी ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत शेयरों की बिक्री नहीं हुई है। इस इश्यू को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह इश्यू 43.48 गुना सब्सक्राइब हुआ था। खुदरा निवेशकों का हिस्सा 48.31 गुना सब्सक्राइब हुआ था। अब शेयरों की लिस्टिंग बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर हुई है।


    60 लाख रुपये से 11 करोड़ का हुआ कारोबार, Shark Tank  ने पहले सीजन में इस कंटेस्टेंट के बिजनेस पर लगाया था दांव

    Sonalis Consumer Products के बारे में डिटेल्स

    सोनालिस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड न्यूट्रीटियस बार्स और हेल्जी स्नैक्स बेचती है। यह कंपनी ग्रनोला बार, हेल्दी लड्डू और पफ, चीजलिंग, चकली, डायट भेल और सेव बेचती है। इसका कारोबार महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा में फैला हुआ है। पिछले साल इसने एपेटाइट फूड्स को खरीद लिया था। 31 दिसंबर 2022 तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इसके ऊपर 5.41 लाख रुपये का कर्ज है और इसकी नेटवर्थ 3.49 करोड़ रुपये की है। इसके पास 2.44 करोड़ रुपये का रिजर्व एंड सरप्लस है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।