Sonata Software Share Price: दिग्गज आईटी कंपनी सोनाटा सॉफ्टवेयर के शेयरों में पिछले कुछ समय से बिकवाली का भारी दबाव दिखा। फरवरी के आखिरी दिनों में यह रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था और इस हाई से फिलहाल यह 40 फीसदी डाउनसाइड है। मार्च तिमाही के इसके नतीजे भी खास नहीं रहे और आगे भी रुझान कुछ खास पॉजिटिव नहीं है। कंपनी का भी अनुमान है कि इस साल अच्छी ग्रोथ की गुंजाइश कम है। इसके बावजूद ब्रोकरेज फर्म IDBI कैपिटल ने इसकी खरीदारी की रेटिंग में बदलाव नहीं किया है। आज इसके शेयरों की बात करें तो BSE पर यह 4.07 फीसदी की गिरावट के साथ 518.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।