आरबीआई ने पेटीएम के खिलाफ मार्च में एक्शन लिया। इसके बाद पेटीएम के स्टॉक्स में काफी बिकवाली हुई। इससे कंपनी के स्टॉक्स काफी नीचे चले गए। नॉर्वे के गवर्नमेंट पेंशन फंड इस मौके का इस्तेमाल पेटीएम के शेयरों को खरीदने के लिए किया। नॉर्वे का यह पेंशन फंड दुनिया का सबसे बड़ा फंड है। पिछली कुछ तिमाहियों में कई बड़े सॉवरेन और पेंशन फंडों ने पेटीएम, जोमैटो, पॉलिसीबाजार, मामाअर्थ और नजारा टेक्नोलॉजीज जैसी न्यू एज कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश किया है। सबसे ज्यादा इनवेस्टमेंट नॉर्वे के इस फंड ने किया है। इस फंड के एसेट्स की वैल्यू करीब 1.6 ट्रिलियन डॉलर है।