Get App

न्यू एज इंडियन कंपनियों में बढ़ी सॉवरेन वेल्थ फंडों की दिलचस्पी, इन कंपनियों में है सबसे ज्यादा निवेश

सॉवरेन वेल्थ फंडों ने पिछली कुछ तिमाहियों में कई न्यू एज कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश बढ़ाया है। इनमें जोमैटो, मामाअर्थ, पॉलिसी बाजार शामिल हैं। सिंगापुर के जीआईसी और टेमासेक के पास जोमैटो को 33.7 करोड़ शेयर हैं। यह कंपनी में 3.8 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 29, 2024 पर 3:25 PM
न्यू एज इंडियन कंपनियों में बढ़ी सॉवरेन वेल्थ फंडों की दिलचस्पी, इन कंपनियों में है सबसे ज्यादा निवेश
नार्वे के गवर्नमेंट पेंशन फंड के पास Zomato के 10 करोड़ शेयर हैं।

आरबीआई ने पेटीएम के खिलाफ मार्च में एक्शन लिया। इसके बाद पेटीएम के स्टॉक्स में काफी बिकवाली हुई। इससे कंपनी के स्टॉक्स काफी नीचे चले गए। नॉर्वे के गवर्नमेंट पेंशन फंड इस मौके का इस्तेमाल पेटीएम के शेयरों को खरीदने के लिए किया। नॉर्वे का यह पेंशन फंड दुनिया का सबसे बड़ा फंड है। पिछली कुछ तिमाहियों में कई बड़े सॉवरेन और पेंशन फंडों ने पेटीएम, जोमैटो, पॉलिसीबाजार, मामाअर्थ और नजारा टेक्नोलॉजीज जैसी न्यू एज कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश किया है। सबसे ज्यादा इनवेस्टमेंट नॉर्वे के इस फंड ने किया है। इस फंड के एसेट्स की वैल्यू करीब 1.6 ट्रिलियन डॉलर है।

नॉर्वे के गवर्नमेंट पेंशन फंड का कई कंपनियों में निवेश

नार्वे के गवर्नमेंट पेंशन फंड के पास Zomato के 10 करोड़ शेयर हैं। उसके पास पॉलिसीबाजार (Policy Bazaar) के 47 लाख शेयर्स हैं। पेटीएम (Paytm) के 85 लाख शेयर्स हैं। ये डेटा मार्च तिमाही के अंत के हैं। NSE के बल्क डील के डेटा से पता चलता है कि इस फंड ने दिसंबर में Mamaearth के करीब 25 लाख शेयर्स खरीदे थे। उसने यह खरीदारी तब की थी, जब वेंचर कैपिटल इनवेस्टर Fireside Ventures ने बिकवाली की थी। फायरसाइड मामाअर्थ के शुरुआती निवेशकों में शामिल है।

सिंगापुर के सॉवरेन वेल्थ फंडों ने भी किया है निवेश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें