Credit Cards

Stock Tips: गिर रहे बाजार में भी इस कारण चढ़ रहा यह रेस्टोरेंट स्टॉक, दो दिन में 20% उछलकर पहुंचा रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Stock Tips: रेस्टोरेंट्स चलाने वाली दिग्गज कंपनी स्पेशियलिटी रेस्टोरेंट्स (Speciality Restaurants) के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। बाजार में गिरावट है लेकिन इसके शेयरों में तेजी बनी हुई है। दो दिनों में यह 20 फीसदी उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। आज बीएसई पर यह इंट्रा-डे में 268.10 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया

अपडेटेड Jan 06, 2023 पर 12:08 PM
Story continues below Advertisement
Speciality Restaurants एक साल में सेंसेक्स में 1.1 फीसदी के उछाल के मुताबिक 183 फीसदी चढ़ा है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Stock Tips: रेस्टोरेंट्स चलाने वाली दिग्गज कंपनी स्पेशियलिटी रेस्टोरेंट्स (Speciality Restaurants) के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। बाजार में गिरावट है लेकिन इसके शेयरों में तेजी बनी हुई है। दो दिनों में यह 20 फीसदी उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। आज 6 जनवरी 2023 को बीएसई पर यह इंट्रा-डे में 268.10 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। पिछले छह महीने में यह 122 फीसदी उछला है जबकि इस दौरान सेंसेक्स महज 12 फीसदी मजबूत हुआ। वहीं एक साल में यह सेंसेक्स में 1.1 फीसदी के उछाल के मुताबिक 183 फीसदी चढ़ा है।

    क्यों दिख रही Speciality Restaurants में तेजी

    पिछले साल 21 दिसंबर को स्पेशियलिटी रेस्टोरेंट्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 60 लाक वारंट्स को जारी करने की मंजूरी दे दी है। प्रिफरेंस के आधार पर प्रमोटर्स के अलावा अन्य निवेशक इसे 212.05 रुपये के भाव पर एक इक्विटी शेयर में बदल सकेंगे। अब इस प्रस्ताव को लेकर शेयरधारकों की मंजूरी लेनी है। इस वजह से बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स 18 जनवरी 2023 को एक एक्स्ट्रा-ऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (EGM) करेंगे।


    Vodafone Idea की 7 हजार करोड़ का कर्ज जुटाने की कोशिश, लेकिन बैंक गिना रहे ये दिक्कतें

    कंपनी के बारे में डिटेल्स

    स्पेशियलिटी रेस्टोरेंट्स भारत के अलावा कतर, यूएई और यूनाइटेड किंगडम में 25 साल से अधिक समय से रेस्टोंरेट्स और कंफेक्शनरीज ऑपरेट कर रही है। 30 दिसंबर तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इसके देश के 14 शहरों में 83 रेस्टोरेंट्स और 38 मिठाइयों की दुकान (कंफेक्शनरी स्टोर्स) हैं। इसके अलावा कंपनी के यूएई में दो ‘Asia Kitchen by Mainland China’ और कतर के दोहा में एक ‘Riyasat’ रेस्टोरेंट हैं। वहीं लंदन में ज्वाइंट वेंचर के तह चौरंगी ब्रांड नाम से 1 रेस्टोरेंट भी चलाती है।

    Sundararaman Ramamurthy ने संभाला BSE के एमडी-सीईओ का पदभार, NSE में भी निभा चुके हैं अहम जिम्मेदारी

    कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो सितंबर तिमाही में इसका मुनाफा तिमाही आधार पर कम हुआ लेकिन रेवेन्यू में बढ़ोतरी रही। बीएसई पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक स्पेशियलिटी रेस्टोरेंट्स का जुलाई-सितंबर 2022 में नेट प्रॉफिट 14.61 करोड़ रुपये से फिसलकर 11.10 करोड़ रुपये रह गया लेकिन रेवेन्यू 89.97 करोड़ रुपये से बढ़कर 93.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।