Credit Cards

Stock Market News: Q4 में 99.7% गिरा मुनाफा, शॉक में 7% टूटे शेयर, आपके पोर्टफोलियो में है?

Stock Market News: मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 99.7% गिरा तो इस कंपनी के शेयर सात फीसदी से अधिक टूट गए। वहीं आईपीओ निवेशकों को तो और करारा शॉक लगा है। दिसंबर 2021 में इसके शेयरों की एंट्री हुई थी और आईपीओ निवेशक करीब 56 फीसदी घाटे में हैं। चेक करें कि क्या यह स्टॉक आपके पोर्टफोलियो में हैं? कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है?

अपडेटेड Apr 30, 2025 पर 3:59 PM
Story continues below Advertisement
Star Health Share Price: देश की सबसे बड़ी स्टैंडएलोन हेल्थ इंश्योरर स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस के शेयरों में आज बिकवाली का तगड़ा दबाव दिखा।

Star Health Share Price: देश की सबसे बड़ी स्टैंडएलोन हेल्थ इंश्योरर स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस के शेयरों में आज बिकवाली का तगड़ा दबाव दिखा। मार्च तिमाही में सालाना आधार पर मुनाफे में 99.7% की भारी गिरावट से निवेशकों में हड़कंप मच गया और धड़ाधड़ वे शेयर बेचने लगे। बढ़ते क्लेम और अंडरराइटिंग घाटे के चलते ही इसके मुनाफे को करारा झटका लगा है। इस वजह से ही स्टार हेल्थ के शेयर आज इंट्रा-डे में 7.10 फीसदी टूटकर 369.90 रुपये पर आ गए थे। निचले स्तर पर शेयरों में रिकवरी हुई लेकिन अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 3.00 फीसदी की गिरावट के साथ 386.20 रुपये पर बंद हुआ है।

Star Health के कारोबारी नतीजे की खास बातें

मार्च 2025 तिमाही में स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर ₹142.3 करोड़ से 99.65 फीसदी गिरकर ₹0.5 करोड़ पर आ गया। हालांकि प्रीमियम से नेट अर्निंग्स 11.9% उछलकर ₹3,798.3 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान अंडरराइटिंग लॉस ₹91.8 करोड़ से रॉकेट की स्पीड से बढ़कर ₹275.2 करोड़ पर पहुंच गया जिसने कंपनी को करारा झटका दे दिया। इसके बावजूद ऑपरेटिंग प्रॉफिट ₹90 करोड़ से थोड़ा ही गिरकर ₹86.9 करोड़ पर आ गया। पूरे वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो कंपनी का ग्रॉस रिटेन प्रीमियम 10 फीसदी बढ़कर ₹16,781 करोड़ पर पहुंच गया।


स्टार हेल्थ का सॉल्वेंसी रेश्यो 2.21x पर हेल्दी बना रहा जोकि रेगुलेटरी मिनिमम 1.5x से काफी अधिक रहा और यह कंपनी की मजबूत वित्तीय सेहत को दिखाता है। कंपनी ने साल भर में 2.3 करोड़ लोगों को कवर किया और ₹10,350 करोड़ के हेल्थ क्लेम सेटल किए। इस दौरान कंपनी के एजेंट्स की संख्या 11% बढ़कर 7.75 लाख के पार पहुंच गई। करीब 51 फीसदी लाइव्स कवर्ड अर्द्ध-शहरी और गांवों से हुए और 60 फीसदी क्लेम भी यहां से सेटल हुए।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल

स्टार हेल्थ के शेयर पिछले साल 9 सितंबर 2024 को 647.65 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से सात ही महीने में यह 49 फीसदी से अधिक फिसलकर इस महीने की शुरुआत में 7 अप्रैल 2025 को 330.05 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। निचले स्तर पर शेयर संभले और खरीदारी के दम पर 18 फीसदी से अधिक रिकवर हुए लेकिन अब भी एक साल के हाई से यह करीब 40 फीसदी डाउनसाइड है। वहीं आईपीओ प्राइस से तो यह 56 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है। इसका 900 रुपये का शेयर 10 दिसंबर 2021 को मार्केट में लिस्ट हुआ था।

Tariff War: 90 दिनों में नहीं हो पाएगी अमेरिका से डील? टैरिफ घटाने वाली बातचीत में लगेगा इतना लंबा समय

लिस्ट होते ही अपर सर्किट, ₹140 के इस शेयर ने किया मालामाल, पहले ही दिन 31% रिटर्न

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।