Get App

Stock Crash: हेल्थकेयर कंपनी का शेयर क्रैश, 18% टूटा भाव, मर्जर की खबर से घबराए निवेशक

Stock Crash: हेल्थकेयर सेक्टर की कंपनी डॉ अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल लिमिटेड (Dr Agarwal's Eye Hospital Ltd) के शेयरों में आज 28 अगस्त को भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी का शेयर दिन के कारोबार में 18% तक टूट गया। यह गिरावट कंपनी और डॉ अग्रवाल्स हेल्थकेयर के बीच मर्जर की घोषणा के बाद देखने को मिली।

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 28, 2025 पर 1:19 PM
Stock Crash: हेल्थकेयर कंपनी का शेयर क्रैश, 18% टूटा भाव, मर्जर की खबर से घबराए निवेशक
Stock Crash: डॉ अग्रवाल्स हेल्थकेयर इसी साल फरवरी में शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी

Stock Crash: हेल्थकेयर सेक्टर की कंपनी डॉ अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल लिमिटेड (Dr Agarwal's Eye Hospital Ltd) के शेयरों में आज 28 अगस्त को भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी का शेयर दिन के कारोबार में 18% तक टूट गया। यह गिरावट कंपनी और डॉ अग्रवाल्स हेल्थकेयर के बीच मर्जर की घोषणा के बाद देखने को मिली।

मर्जर योजना के मुताबिक, दोनों कंपनियों के बिजनेस को एक इकाई में मिलाया जाएगा। कंपनी का कहना है कि इस मर्जर से उनके ऑपरेशंस अधिक सरल होंगे, मैनेजमेंट का फोकस मजबूत होगा और कार्यक्षमता में सुधार आएगा। साथ ही पूंजी का बेहतर आवंटन और मजबूत बैलेंस शीट, भविष्य के ग्रोथ को सपोर्ट मुहैया कराएगा।

कंपनी को उम्मीद है कि मर्जर से कानूनी और रेगुलेटरी ढांचा भी अधिक सरल होगा, जिससे लंबी अवधि में कारोबार को गति मिलेगी। शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में कंपनी ने बताया कि यह डील शेयरहोल्डर्स के लिए वैल्यू बढ़ाएगी और इसके लागू होने के पहले ही साल से EPS पर पॉजिटिव असर देखने को मिल सकता है।

बता दें कि डॉ अग्रवाल्स हेल्थकेयर इसी साल फरवरी में शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी। कंपनी ने उसी वक्त संकेत दिया था कि तीन साल के भीतर वह अपनी 'आई हॉस्पिटल यूनिट' के साथ मर्जर की संभावनाएं तलाशेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें