Stock Crash: हेल्थकेयर सेक्टर की कंपनी डॉ अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल लिमिटेड (Dr Agarwal's Eye Hospital Ltd) के शेयरों में आज 28 अगस्त को भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी का शेयर दिन के कारोबार में 18% तक टूट गया। यह गिरावट कंपनी और डॉ अग्रवाल्स हेल्थकेयर के बीच मर्जर की घोषणा के बाद देखने को मिली।
