Stock Crash: डिजिटल लर्निंग सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली कंपनी, MPS लिमिटेड के शेयरों में आज 18 जुलाई को भारी गिरावट देखी गई। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव करीब 16.5% तक गिरकर 2,424.2 रुपये के स्तर तक आ गया। यह गिरावट कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई, जिसने निवेशकों को रेवेन्यू के मोर्चे पर निराश किया। हालांकि कंपनी का शुद्ध मुनाफा 40% बढ़कर 35 करोड़ रुपये रहा, लेकिन यह मुनाफा मुख्य रूप से दूसरे स्रोतों से होने वाले आय के सहारे आया। कोर बिजनेस में सुस्ती और कमजोर रेवेन्यू ग्रोथ ने बाजार की उम्मीदों को झटका दिया।
