Get App

मार्केट एक्सपर्ट अजय श्रीवास्तव की बैंकिंग, मल्टीप्लेक्स , रिटेल और शराब शेयरों में खरीदारी की सलाह, जानिए क्यों

अजय श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान मार्केट कंडीशन में कमोडिटी निवेश करने के लिए सबसे बेहतर सेगमेंट है। उन्होंने यह भी कहा है कि बाजार में हमें जल्द ही एक और करेक्शन देखने को मिल सकता है.

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 10, 2022 पर 5:49 PM
मार्केट एक्सपर्ट अजय श्रीवास्तव की बैंकिंग, मल्टीप्लेक्स , रिटेल और शराब शेयरों में खरीदारी की सलाह, जानिए क्यों
अजय श्रीवास्तव छोटे और बड़े बैंकों को सर्तक रूख बनाए रखने के समर्थक हैं। उनका कहना है कि इनका मूल्याकांन इस समय तो अच्छा नजर आ रहा है लेकिन सोच समझकर दांव लगाने की जरुरत है.

Dimensions Consulting के सीईओ अजय श्रीवास्तव ने मनीकंट्रोल से बाजार की आगे की दशा और दिशा पर लंबी बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने बाजार में पिछले 2 दिन में आई रिकवरी के साथ ही इसकी आगे की दिशा पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि वो बैंकिंग सेक्टर को लेकर काफी बुलिश हैं। इसके अलावा मल्टीप्लेकस और रिटेल कंपनियां और फैशन से जुड़े शेयरों में आगे अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।

उनका कहना हि पिछले काफी समय से ये सेक्टर दबाव में रहे हैं। अब इस सेक्टर के स्टॉक दबाव से उबरते नजर आ सकते हैं। इस बातचीत में उन्होंने कहा कि शुगर, कॉटन यार्न, कमोडिटी चाय और शराब इंडस्ट्री को आगे फायदा होता नजर आ सकता है। इनको रुपये में आई गिरावट का फायदा मिलेगा। रुपये में इस गिरावट का फायदा एक्सपोर्ट आधारित शेयरों को मिलेगा। आगे हमें एक्सपोर्ट करने वाले कंपनियों और इंजीनियरिंग इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनियों में अच्छी तेजी देखने को मिलेगी।

इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि मल्टीप्लेस, फैशन वेयर और रिटेल से जुड़ी कंपनियों की रेटिंग वर्तमान में काफी निम्न स्तर पर है। अब इनके री-रेटिंग का समय आ गया है। इस सेक्टर के स्टॉक्स को कोरोना के बाद होने वाली ओपनिंग का फायदा मिलेगा। रुपी डॉलर का अनुपात इस समय फार्मा कंपनी के लिए अच्छे मौके दे रहा है। इसके चलते इनके एक्सपोर्ट में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

एफआईआई की बिकवाली बैंकिंग शेयरों पर बनाएगी दबाव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें