Get App

Stock ideas : बजट तक निफ्टी में 25000 का स्तर मुमकिन, 2025 में 40% तक की तेजी के लिए इन शेयरों पर लगाएं दांव

Stock market: राहुल शर्मा में कहा निफ्टी में इस हफ्ते के लिए 24200 का टारगेट रहेगा। अगर 24200 भी पार हो जाता है तो ऊपर की तरफ निफ्टी 24500 तक जा सकता है। बाजार के लिए बैंक निफ्टी पेन प्वाइंट हो सकता है। यहां पर शॉर्ट्स मौजूद हैं। बैंक निफ्टी में अगर 50500 का लेवल टूटता है तो 50000 और उससे नीचे के भी टारगेट देखने को मिल सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 06, 2025 पर 7:55 PM
Stock ideas : बजट तक निफ्टी में 25000 का स्तर मुमकिन, 2025 में  40% तक की तेजी के लिए इन शेयरों पर लगाएं दांव
राहुल को एफएमसी स्पेस से ब्रिटानिया अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में उनकी दो किस्तों में खरीदारी करने की सलाह है

Market Pain Point : 2025 के लिए कुछ TOP TECHNICAL आइडियाज बताते हुए JM Financial Services के डायरेक्टर और Head of Research राहुल शर्मा ने कहा कि निफ्टी में इस हफ्ते के लिए 23700 का सपोर्ट बहुत अहम है। अगर निफ्टी 23750- 23800 के करीब आए तो गिरावट पर खरीदारी का रणनीति रखें। बाजार का ओवरऑल ट्रेंड गिरावट पर खरीदारी करने का है। निफ्टी में इस हफ्ते के लिए 24200 का टारगेट रहेगा। अगर 24200 भी पार हो जाता है तो ऊपर की तरफ निफ्टी 24500 तक जा सकता है। बाजार के लिए बैंक निफ्टी पेन प्वाइंट हो सकता है। यहां पर शॉर्ट्स मौजूद हैं। बैंक निफ्टी में अगर 50500 का लेवल टूटता है तो 50000 और उससे नीचे के भी टारगेट देखने को मिल सकते हैं। बैंक निफ्टी के अंदर बियरिश सेटअप है। बैंक निफ्टी में जब 51200 का लेवल पार होगा तभी इसमें तेजी आएगी।

इसके अलावा आने वाले हफ्तों में जो तमाम इवेंट्स हैं जैसे रेट कट की संभावना है, अमेरिका में ट्रंप की ताजपोशी साथ ही तिमाही नतीजे ये सब बाजार की दिशा तय करेंगे। लेकिन निफ्टी में 23260 के आसपास का जो पेनिक लो बन चुका है ये पिछले कुछ हफ्तों में टूटा नहीं है। यहां से अब बाजार में धीरे-धीरे सुधार होना चाहिए और निफ्टी में बजट तक 25000 तक के आंकड़े देखने को मिल सकते हैं।

स्टॉक्स पर बात करते हुए राहुल ने कहा कि बजाज फाइनेंस में पिछले 3 साल का अंडरपरफॉर्मेंस एक साइडवेज प्राइस एक्शन है। अब इस स्टॉक में ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है। बाजाज फाइनेंस में इन स्तरों से 20 से 25 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है। अगर आप 6-12 महीने का नजरिया रखते हैं तो इस स्टॉक को पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है।

इश्योरेंस में राहुल को एसबीआई लाइफ अच्छा लग रहा है। उनका कहना है कि 1400-1450 रुपए के आसपास स्टॉक का रिस्क रिवॉर्ड अच्छा दिख रहा है। अगले 6-12 महीने में स्टॉक में अच्छी तेजी की उम्मीद है। 30 फीसदी तक के रिटर्न के लिए एसबीआई लाइफ को खरीदा जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें