Market Pain Point : 2025 के लिए कुछ TOP TECHNICAL आइडियाज बताते हुए JM Financial Services के डायरेक्टर और Head of Research राहुल शर्मा ने कहा कि निफ्टी में इस हफ्ते के लिए 23700 का सपोर्ट बहुत अहम है। अगर निफ्टी 23750- 23800 के करीब आए तो गिरावट पर खरीदारी का रणनीति रखें। बाजार का ओवरऑल ट्रेंड गिरावट पर खरीदारी करने का है। निफ्टी में इस हफ्ते के लिए 24200 का टारगेट रहेगा। अगर 24200 भी पार हो जाता है तो ऊपर की तरफ निफ्टी 24500 तक जा सकता है। बाजार के लिए बैंक निफ्टी पेन प्वाइंट हो सकता है। यहां पर शॉर्ट्स मौजूद हैं। बैंक निफ्टी में अगर 50500 का लेवल टूटता है तो 50000 और उससे नीचे के भी टारगेट देखने को मिल सकते हैं। बैंक निफ्टी के अंदर बियरिश सेटअप है। बैंक निफ्टी में जब 51200 का लेवल पार होगा तभी इसमें तेजी आएगी।
