Get App

Stock in Focus: दो इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों को मिले बड़े ऑर्डर, शेयरों पर रहेगी नजर

Stock in Focus: इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की दो कंपनियों को बड़े प्रोजेक्ट ऑर्डर मिले हैं। दोनों स्टॉक्स बीते एक साल में भारी गिरावट झेल चुके हैं। नए ऑर्डर से शेयरों में हलचल दिख सकती है और बाजार की भी नजर बनी रहेगी। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Dec 09, 2025 पर 8:10 PM
Stock in Focus: दो इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों को मिले बड़े ऑर्डर, शेयरों पर रहेगी नजर
GPT Infraprojects का स्टॉक मंगलवार को NSE पर 1.3% की गिरावट के साथ ₹105 पर बंद हुआ।

Stock in Focus: कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से जुड़ी दो कंपनियों को बड़े ऑर्डर मिले हैं। पिछले काफी समय से दोनों कंपनियों के स्टॉक पर दबाव दिख रहा है। स्टॉक 1 साल में 61% तक टूट चुका है। ऐसे में नए ऑर्डर से दोनों कंपनियों के शेयरों में हलचल दिख सकती है। आइए जानते हैं दोनों कंपनियों के नए ऑर्डर और शेयरों का पूरा हाल।

GPT Infraprojects

GPT Infraprojects Ltd को नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे से ₹199.17 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी को राप्ती नदी पर बनने वाले दो बड़े पुलों के लिए सबसे कम बोलीदाता (L1) चुना गया है। इस प्रोजेक्ट में ब्रिज नंबर 247 और 287 का सब-स्ट्रक्चर निर्माण और सुपर-स्ट्रक्चर फैब्रिकेशन शामिल है। दोनों पुल डबल-लाइन ट्रैफिक के लिए होंगे और RDSO के 25-टन एक्सल लोडिंग स्टैंडर्ड के मुताबिक बनाए जाएंगे।

कंपनी का इन्फ्रास्ट्रक्चर सेगमेंट इस समय उसका सबसे मजबूत बिजनेस है। सितंबर तिमाही में कुल रेवेन्यू का 91% इसी सेगमेंट से आया, जो ₹243.7 करोड़ रहा। यह मजबूत एग्जीक्यूशन और बेहतर मार्जिन को दिखाता है, जो मैनेजमेंट के तय EBITDA टारगेट से भी ऊपर रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें