Stock in Focus: RPG ग्रुप की एक बड़ी ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी KEC इंटरनेशनल लिमिटेड को कुल ₹1,174 करोड़ के नए ऑर्डर हासिल किए हैं। ये ऑर्डर भारत और मध्य पूर्व में ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) प्रोजेक्ट्स के लिए है। इसमें भारत में एक प्रतिष्ठित निजी डेवलपर से ±800 kV HVDC और 765 kV ट्रांसमिशन लाइन का ऑर्डर है। साथ ही, सऊदी अरब में 380 kV ट्रांसमिशन लाइन प्रोजेक्ट भी है।