Stock in Foucs: मुंबई की ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड (Transrail Lighting Ltd) को ₹421 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं। इसमें अफ्रीका के नए मार्केट में बड़ा ट्रांसमिशन लाइन कॉन्ट्रैक्ट भी शामिल है। यह कंपनी पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन में टर्नकी EPC कंपनी के रूप में काम करती है।