Get App

Stock in Foucs: पावर सेक्टर की कंपनी को मिला ₹421 करोड़ का ऑर्डर, फोकस में रहेगा स्टॉक

Stock in Foucs: मुंबई की पावर और ट्रांसमिशन कंपनी को ₹421 करोड़ का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है। FY26 में ऑर्डर इनफ्लो ₹3,500 करोड़ के पहुंच गया है। इसका असर कंपनी के शेयरों में भी दिख सकता है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 15, 2025 पर 8:36 PM
Stock in Foucs: पावर सेक्टर की कंपनी को मिला ₹421 करोड़ का ऑर्डर, फोकस में रहेगा स्टॉक
सोमवार को Transrail Lighting Ltd के शेयर NSE पर 2.17% बढ़कर ₹801 पर बंद हुए।

Stock in Foucs: मुंबई की ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड (Transrail Lighting Ltd) को ₹421 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं। इसमें अफ्रीका के नए मार्केट में बड़ा ट्रांसमिशन लाइन कॉन्ट्रैक्ट भी शामिल है। यह कंपनी पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन में टर्नकी EPC कंपनी के रूप में काम करती है।

ट्रांसरेल के अनुसार, इन नए ऑर्डर्स के साथ FY26 में अगस्त 2025 तक ऑर्डर इनफ्लो ₹3,500 करोड़ से ऊपर पहुंच गया है, जो सालाना आधार पर 78% की ग्रोथ है।

ट्रांसरेल के MD का बयान

Transrail Lighting के MD और CEO रंदीप नारंग ने कहा, 'हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम अफ्रीका के एक नए देश में बड़े ट्रांसमिशन लाइन ऑर्डर के साथ विस्तार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय T&D और पोल्स व लाइटिंग में मिले नए ऑर्डर्स हमारी कंपनी की क्षमताओं और बढ़ती वैश्विक मौजूदगी को दिखाते हैं।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें