Get App

Stock in Foucs: इस साल 42% क्रैश हुआ डिफेंस कंपनी का स्टॉक, अब सरकार से मिला ऑर्डर; शेयरों पर रहेगी नजर

Stock in Foucs: ड्रोन बनाने वाली डिफेंस कंपनी को सरकार से एंटी-ड्रोन सिस्टम ऑर्डर मिला है। यह सिस्टम दुश्मन ड्रोन को पूरी तरह नष्ट कर सकता है। स्टॉक में लंबे समय की सुस्ती के बाद हलचल दिख सकती है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 11, 2025 पर 6:53 PM
Stock in Foucs: इस साल 42% क्रैश हुआ डिफेंस कंपनी का स्टॉक, अब सरकार से मिला ऑर्डर; शेयरों पर रहेगी नजर
Zen Tech के शेयर शुक्रवार को NSE पर 0.40% की गिरावट के साथ 1,419.90 रुपये पर बंद हुए।

Stock in Foucs: डिफेंस कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Zen Technologies) को भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय से लगभग ₹37 करोड़ का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर अत्याधुनिक एंटी-ड्रोन सिस्टम के लिए है, जिनमें 'हार्ड किल' क्षमता शामिल हैं। यह Zen Technologies की काउंटर-अनमैन्ड एरियल सिस्टम्स (C-UAS) में लीडरशिप को और मजबूत करता है। कंपनी को उम्मीद है कि यह कॉन्ट्रैक्ट अगले 12 महीने में पूरा हो जाएगा।

एंटी-ड्रोन सिस्टम की खासियत

Zen का एंटी-ड्रोन सिस्टम एडवांस्ड सेंसर फ्यूजन, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर और काइनेटिक रिस्पांस मैकेनिज्म का इस्तेमाल करता है। इसका मकसद दुश्मन के मानव रहित हवाई खतरों का पता लगाना, उन्हें ट्रैक करना और बेअसर करना है। 'हार्ड किल' क्षमता दुश्मन ड्रोन को पूरी तरह नष्ट कर देती है। इसके चलते इसे दुनिया के सबसे प्रभावी काउंटर-ड्रोन तकनीकों में गिना जाता है।

कंपनी के मुताबिक, यह सिस्टम बढ़ते मानव रहित हवाई खतरों से निपटने के लिए अहम है। खासकर, सीमा क्षेत्रों और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के आसपास।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें