Stock in Foucs: डिफेंस कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Zen Technologies) को भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय से लगभग ₹37 करोड़ का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर अत्याधुनिक एंटी-ड्रोन सिस्टम के लिए है, जिनमें 'हार्ड किल' क्षमता शामिल हैं। यह Zen Technologies की काउंटर-अनमैन्ड एरियल सिस्टम्स (C-UAS) में लीडरशिप को और मजबूत करता है। कंपनी को उम्मीद है कि यह कॉन्ट्रैक्ट अगले 12 महीने में पूरा हो जाएगा।