बीते हफ्ते के आखिर में मेरे एक दोस्त ने बताया कि वह क्यों अगले साल आने वाले बी9 बेवरेजेज के आईपीओ में इनवेस्ट करना चाहता है। इसकी वजह यह है कि उन्हें बीरा 91 बीयर्स पसंद है। दूसरा यह कि कंपनी के इनवेस्टर्स को यह पता चलता रहेगा कि कंपनी क्या करने जा रही है। उनका मतलब टाइगर पैसिफिक कैपिटल (यूएस), किरिंग होल्डिंग्स (जापान) एमयूएफजी बैंक (जापान), सोफिना एसए (बेल्जियम) और पीक एक्सवी पार्टनर्स (पहले सिकोइया कैपिटल) जैसे निवेशकों से था।