बड़ी मंडियों में आज दालों के भावों में कुछ नरमी आने की खबरें मिली हैं। दाल की जमाखोरी पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने चुनिंदा दालों पर स्टॉक लिमिट लगाई है। सरकार की तरफ से तुअर दाल, चना और काबुली चने पर स्टॉक लिमिट लगाई गई है। ये स्टॉक लिमिट तत्काल प्रभाव से 30 सितंबर तक लागू रहेगी। अब होलसेलर 200 MT से ज्यादा स्टॉक नहीं रख सकेंगे। रिटेलर और रिटेल स्टोर के लिए यह लिमिट 5 MT तय की गई है। इंपोर्टर को स्टॉक 45 दिन से ज्यादा नहीं रखने के निर्देश दिए गए हैं।
