Get App

Stock Market : बिग स्टॉक्स की लिस्ट में शामिल हुआ एबीबी, इन शेयरों में भी आगे मिल सकता है बड़ा प्रॉफिट

अनुज सिंघल ने कहा कि NAVIN FLUORINE शेयर पुलबैक का अच्छा कैंडिडेट है । शेयर में 20 DEMA के सपोर्ट पर अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। कल 60% ज्यादा डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिला। OI एक साल के निचले स्तर पर है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 18, 2025 पर 10:41 AM
Stock Market : बिग स्टॉक्स की लिस्ट में शामिल हुआ एबीबी,  इन शेयरों में भी आगे मिल सकता है बड़ा प्रॉफिट
MORGAN STANLEY ने सीमेंट सेक्टर पर अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि अगले कुछ तिमाहियों में डिमांड मोमेंटम बना रह सकता है।

बाजार में रिकवरी की कोशिश नजर आ रही है। निचले स्तरों से निफ्टी करीब 50 प्वाइंट सुधरकर 22900 के पार निकला है।ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।

फोकस में ABB (GREEN)

अनुज सिंघल ने ABB को अपने रडार पर रखा है। उनका कहना है कि दिसंबर तिमाही के नतीजे हर पैमाने पर शानदार रहे। EBITA अनुमान से 17 फीसदी और मुनाफा उम्मीद से 15% ज्यादा है। अनुज सिंघल ने कहा कि शेयर 9150 के शिखर से करीब 43% फिसल चुका है। शेयर में आज हीरो ऑफ द डे बनने का दमखम है। आज कॉनकॉल, पॉजिटिव हुई तो शेयर चल सकता है। मार्जिन 19.5 फीसदी पर आया।

NAVIN FLUORINE

सब समाचार

+ और भी पढ़ें