Get App

Stock Market: बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक में दिखेगा एक्शन, ये बैंक शेयर बन सकता है बिग स्टॉक्स

चौथी तिमाही में बजाज फाइनेंस के नतीजे अनुमान के आसपास रहे। मुनाफा 19% तो ब्याज से कमाई 22% बढ़ी । लेकिन गाइडेंस सुस्त रही। 4 बोनस शेयर के साथ एक शेयर को दो शेयर में SPLIT करने का ऐलान किया

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 30, 2025 पर 9:51 AM
Stock Market: बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक में दिखेगा एक्शन, ये बैंक शेयर बन सकता है बिग स्टॉक्स
अनुज सिंघल ने कहा कि केमिकल शेयरों में अच्छा प्राइस एक्शन देखने को मिला। शेयर रिवर्सल का अच्छा कैंडिडेट है।

वीकली एक्सपायरी के दिन उतार-चढ़ाव के बीच बाजार में कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी 24350 के करीब फ्लैट नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी भी एक छोटी रेंज में कामकाज कर रहा है। मिडकैप में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। INDIA VIX करीब 3% ऊपर कामकाज कर रहा है। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।

फोकस में बजाज फाइनेंस (RED)

चौथी तिमाही में बजाज फाइनेंस के नतीजे अनुमान के आसपास रहे। मुनाफा 19% तो ब्याज से कमाई 22% बढ़ी । लेकिन गाइडेंस सुस्त रही। 4 बोनस शेयर के साथ एक शेयर को दो शेयर में SPLIT करने का ऐलान किया। कंपनी का गाइडेंस थोड़ा सुस्त रहा है

फोकस में इंडसइंड बैंक (Neutral)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें