Get App

Stock Market: एलएंडटी, सिप्ला के शेयरों में दिखेगा एक्शन, बायोकॉन में भी आएगी तेजी

Stock Market: दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से खराब रहा। जेनरिक्स और सिंजेन (रिसर्च) के कमजोर प्रदर्शन किया। जेनरिक्स के सामने प्राइस और डिमांड की चुनौती कायम है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 31, 2024 पर 9:54 AM
Stock Market: एलएंडटी, सिप्ला के शेयरों में दिखेगा एक्शन, बायोकॉन में भी आएगी तेजी
Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज बुलिश नजर आ रहा है। नोमुरा की खरीदारी की राय दी है। टार्गेट 4100 रुपये का है।

बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई। ऐसे में सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघन ने ऐसे शेयरों का चुनाव किया है जो गिरते बाजार में भी आपको मुनाफा कमा कर देने का दम रखते है। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।

फोकस में बायोकॉन (RED)

दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से खराब रहा। जेनरिक्स और सिंजेन (रिसर्च) के कमजोर प्रदर्शन किया। जेनरिक्स के सामने प्राइस और डिमांड की चुनौती कायम है। बायोसिमिलर्स की बिक्री अनुमान के मुताबिक $26 Cr पर रहा। मार्च 2024 के बाद से कर्ज $5 करोड़ बढ़ा है।

फोकस में सिप्ला (GREEN)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें