Amrit Kaal for Stock Market: स्टॉक मार्केट के लिए अगले पांच साल अमृत काल (Amrit Kaal) हैं। ऐसा दिग्गज निवेशक मधुसूदन केला का मानना है। मनीकंट्रोल के साथ 4 दिसंबर को इंटरव्यू में उन्होंने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि मार्केट रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया तो ऐसे में ग्रोथ की मजबूत संभावनाएं दिख रही हैं। हालांकि अभी यह कुछ समय के लिए कंसालिडेटेड फेज में रहेगा। उन्होंने कहा कि अगले पांच साल वास्तव में ग्रोथ की रफ्तार बनी रहेगी क्योंकि यहां निश्चितता का माहौल बना है। वह मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी की प्रचंड जीत पर बोल रहे थे।
इस बात को लेकर किया सावधान
मार्केट की तेजी निवेशकों के लिए शानदार मौका है लेकिन उन्होंने यह भी माना कि सबसे बड़ी चिंता मूल्यांकन को लेकर है। उन्होंने कहा कि महंगे वैल्यूएशन के चलते निवेशक बाजार में उतरने से कतरा रहे हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि स्थिर ब्याज दरें, मुद्रास्फीति नरम होने और आय में बढ़ोतरी को लेकर निश्चितता के चलते अभी निवेश का बेहतर मौका है। उन्हें लगभग सभी सेक्टर आकर्षक दिख रहे हैं। हालांकि उन्होंने सावधान किया कि यह एक बुफे की तरह है जो भी खाना हो खाओ लेकिन ज्यादा मत खाओ।
इन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह
मधुसूदन के मुताबिक पीएसयू शेयर बेहतर भाव में मिल रहे हैं। उनका मानना है कि फाइनेंशियल शेयरों का वैल्यूएशन बेहतर है और रिस्क पर अच्छा रिवार्ड मिल सकता है। दिग्गज निवेशक ने का कि विदेशी निवेशक अगले कुछ महीने यहां भारी निवेश कर सकते हैं और इसका एक बड़ा हिस्सा लिक्विड कंपनियों में जाएगा तो ऐसे में बैंकों को फायदा मिलेगा।
मधुसूदन केला का मानना है कि मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों की क्षमता को कम आंक रहा है। हालांकि पिछले दो वर्षों में इनका ऑर्डर बुक, बैलेंस शीट की क्वालिटी और वित्तीय प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है और यह कम से कम अगले दो वर्षों तक जारी रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि इंफ्रा कंपनियों के शेयर अभी कम वैल्यूएशन पर हैं तो ऐसे में निवेश के लिए ये काफी आकर्षक दिख रहे हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।