Kacholia Portfolio: दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने डी-लिंक इंडिया (D-Link India) में अपनी आधी फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है। उन्होंने ये शेयर खुले बाजार में लेन-देन के जरिए बेचे हैं। इस कंपनी की बात करें तो यह नेटवर्किंग, ब्रॉडबैंड, डिजिटल, वॉइस और डेटा कम्यूनिकेशन्स से जुड़े प्रोडक्ट्स डिजाइन कर तैयार करती है। इसके शेयरों के बात करें तो बुधवार 7 जून को यह 1.05 फीसदी की गिरावट के साथ 227.15 रुपये (D-Link Share Price) पर बंद हुआ था। इस महीने यह ढाई फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है। हालांकि एक साल में इसने 72 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है।
Ashish Kacholia ने किस भाव पर बेचे शेयर
मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक आशीष कचोलिया के पास डी-लिंक के 7.5 लाख शेयर थे जो कंपनी की 2.11 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर थी। अब आशीष ने इसके 1.94 लाख शेयर यानी 0.54 फीसदी हिस्सेदारी हल्की कर ली है। एक्सचेंज पर मौजूद बल्क डील्स डेटा के मुताबिक उन्होंने इन शेयरों की बिक्री 228.5 रुपये के भाव से की।
बाकी बल्क डील्स की क्या है स्थिति
डी-लिंक के अलावा कुछ और लिस्टेड शेयरों में 7 जून को थोक में शेयरों के सौदे हुए। विदेशी पोर्टपोलियो निवेशक (FPI) स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड इंक ने दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स कॉरपोरेशन के 23.54 लाख इक्विटी शेयर यानी 1.86 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी। यह बिक्री 548.42 रुपये के औसत भाव पर हुई। मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक इसके पास दीपक फर्टिलाइजर्स में 4.94 फीसदी हिस्सेदारी यानी 62.35 लाख शेयर थे।
बुधवार को एक और कंपनी स्नोमैन लॉजिस्टिक्स के शेयरों की बल्क डील हुई। प्रमोटर गेटवे डिस्ट्रिपार्क्स ने इसके 11 लाख शेयरों की खरीदारी की है जो 0.65 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। यह खरीदारी 40.02 रुपये के औसत भाव से हुई। नीचे बुधवार को बल्क डील्स के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।