Share Market Close: भारतीय शेयर बाजार बुधवार 4 जनवरी को चौतरफा बिकवाली के बीच गिरावट के साथ बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 636.75 अंक या करीब 1.04% फीसदी फिसलकर 60,657.45 अंक पर आ गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी (Nifty) 202.00 अंक या 1.11% फीसदी गिरकर 18,030.55 के स्तर पर बंद हुआ। सभी सेक्टर के इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। मेटल और रियल्टी सेक्टर में सबसे अधिक 2 फीसदी तक की गिरावट देखी गई। इस गिरावट के चलते शेयर बाजार के निवेशकों को आज करीब 3 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।