Get App

शेयर बाजार में आज गिरावट, सेंसेक्स 636 अंक टूटा, निवेशकों को 1 दिन में ₹3 लाख करोड़ का हुआ घाटा

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार बुधवार 4 जनवरी को चौतरफा बिकवाली के बीच गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स जहां 636.75 अंक लुढ़क गया। वहीं निफ्टी 18,030 के स्तर पर बंद हुआ। सभी सेक्टर के इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। इस गिरावट के चलते शेयर बाजार के निवेशकों को आज करीब 3 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ

Vikrant singhअपडेटेड Jan 04, 2023 पर 9:22 PM
शेयर बाजार में आज गिरावट, सेंसेक्स 636 अंक टूटा, निवेशकों को 1 दिन में ₹3 लाख करोड़ का हुआ घाटा
गौरव रत्नपारखी ने कहा कि निफ्टी जब तक नीचे की तरफ 18,000 का लेवल ब्रेक नहीं करता तब तक ये फिर से 18,250-18,300 की ओर बढ़ सकता है

Share Market Close: भारतीय शेयर बाजार बुधवार 4 जनवरी को चौतरफा बिकवाली के बीच गिरावट के साथ बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 636.75 अंक या करीब 1.04% फीसदी फिसलकर 60,657.45 अंक पर आ गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी (Nifty) 202.00 अंक या 1.11% फीसदी गिरकर 18,030.55 के स्तर पर बंद हुआ। सभी सेक्टर के इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। मेटल और रियल्टी सेक्टर में सबसे अधिक 2 फीसदी तक की गिरावट देखी गई। इस गिरावट के चलते शेयर बाजार के निवेशकों को आज करीब 3 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

आज निवेशकों को 3 लाख करोड़ का घाटा

BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन बुधवार 4 जनवरी को घटकर 281.61 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 3 जनवरी को 284.65 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में आज करीब 3.04 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

सेंसेक्स के सिर्फ 2 शेयर बढ़त के साथ हुए बंद

बाजार में गिरावट कितनी व्यापक थी, इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 2 शेयर आज बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब हुए। इनमें मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और टीसीएस (TCS) का नाम शामिल है। मारुति सुजुकी जहां 0.22 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। वहीं टीसीएस में 0.10% की तेजी रही।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें