Stock Market Closing Bell: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच आज घरेलू मार्केट में आज दिन भर उतार-चढ़ाव रहा। रियल्टी और पीएसयू बैंकों ने मार्केट को अच्छा सपोर्ट दिया। हालांकि बाकी शेयरों से अच्छा सपोर्ट नहीं मिल पाया और आईटी शेयरों ने मार्केट को नीचे लाने की कोशिश की। इस रस्सा-कसी में आज इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) उठा-पटक के बीच लगभग फ्लैट बंद हुए। हालांकि स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों की तेजी ने आज निवेशकों की शानदार कमाई कराई और उनकी दौलत 2.42 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।
कारोबारी दिन की समाप्ति पर सेंसेक्स आज 34.09 प्वाइंट यानी 0.05 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 72152.00 और निफ्टी 1.10 प्वाइंट्स यानी 0.01 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 21930.50 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में सेंसेक्स आज 72550 और निफ्टी 22 हजार के पार पहुंच गया था। अब सेक्टरवाइज बात करें तो आज सिर्फ निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी से अधिक कमजोरी रही। बाकी इंडेक्स की बात करें तो प्राइवेट बैंकों के इंडेक्स में मामूली गिरावट को छोड़ सभी ग्रीन ही रहे। निफ्टी बैंक 0.28 फीसदी मजबूत हुआ है।
निवेशकों ने कमाए 2.42 लाख करोड़ रुपये
एक कारोबारी दिन पहले यानी 6 फरवरी 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 386.83 लाख करोड़ रुपये था। आज यानी 7 फरवरी 2024 को यह उछलकर 389.25 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी आज करीब 2.42 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है।
Sensex के 15 शेयर आज ग्रीन
सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें से 15 आज ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। इसमें सबसे अधिक तेजी आज SBI, JSW स्टील और बजाज फाइनेंस में रही। वहीं दूसरी तरफ आज टेकएम, पावर ग्रिड और इंफोसिस में सबसे अधिक गिरावट रही। नीचे सेंसेक्स पर लिस्टेड सभी शेयरों के लेटेस्ट भाव और आज उतार-चढ़ाव की डिटेल्स देख सकते हैं-
531 शेयर एक साल के हाई पर
बीएसई पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसके 3957 शेयरों की आज ट्रेडिंग हुई जिसमें से 2262 में तेजी रही, 1610 में गिरावट और 85 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वहीं 531 शेयरों ने 52 हफ्ते का हाई छू लिया और 20 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गए। इसके अलावा 480 शेयर अपर सर्किट पर चले गए तो 240 शेयर लोअर सर्किट पर आ गए।