Get App

Stock Market Correction:बाजार में करेक्शन का दर्द काफी गहरा, बड़े निजी बैंकों के क्रेडिट ग्रोथ में दिक्कतें: आलोक अग्रवाल

आलोक अग्रवाल ने कहा बड़े निजी बैंकों के क्रेडिट ग्रोथ में दिक्कतें हैं। बैंकों के हाई मार्जिन प्रोडक्ट में ज्यादा स्लोडाउन है। ओवरऑल अर्निंग ग्रोथ में प्राइवेट बैंकों की इतनी हाई नहीं है। ये ऐसा सेक्टर है जो काफी हद तक ओवरवोड है। ओवरवोड सेक्टर जहां पर अर्निंग ग्रोथ नहीं आ पा रही जिसके कारण यह सेक्टर आउटपरफॉर्म नहीं कर पा रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 25, 2025 पर 6:41 AM
Stock Market Correction:बाजार में करेक्शन का दर्द काफी गहरा, बड़े निजी बैंकों के क्रेडिट ग्रोथ में दिक्कतें: आलोक अग्रवाल
आलोक अग्रवाल ने कहा कि सीमेंट सेक्टर कैपेक्स होने का एक बेनेफ़िशियरी है। भारत में कैपेक्स में अनुमान के मुकाबले थोड़ी सुस्ती रही है।

बाजार में आए हालिया करेक्शन और आगे के आउटलुक पर बात करते हुए Alchemy Capital Management के Quant हेड और Fund Manager आलोक अग्रवाल ने कहा कि बाजार में करेक्शन का दर्द काफी गहरा है। भारत में काफी सारे फैक्टर्स का एकसाथ आना ही इस करेक्शन का कारण है। आलोक अग्रवाल ने आगे कहा कि यूएस इलेक्शन के बाद काफी हद तक देखा गया है कि इमर्जिंग मार्केट से पैसे निकलकर यूएस मार्केट की तरफ जा रहे है। यूएस मार्केट ऑलटाइम हाई और डॉलर इंडेक्स में बढ़ोतरी ऐसे समय पर हुई है जब भारतीय कंपनियों के अर्निंग में स्लोडाउन है और इकोनॉमी डेटा के आउटकम भी स्लोडाउन की तरफ इशारा कर रहे है।

बाजार में स्लोडाउन है ऐसे समय पर जब बाजार के वैल्युएशन सस्ते नहीं थे। सारे फैक्टर्स का एकसाथ आने के कारण बाजार में आया करेक्शन काफी ज्यादा लग रहा है। हालांकि लंबी और मध्यम अवधि में कोई दिक्कत नजर नहीं आ रही है।

बड़े निजी बैंकों के क्रेडिट ग्रोथ में दिक्कतें

लॉर्जकैप बैंक शेयरों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि बड़े निजी बैंकों के क्रेडिट ग्रोथ में दिक्कतें हैं। बैंकों के हाई मार्जिन प्रोडक्ट में ज्यादा स्लोडाउन है। ओवरऑल अर्निंग ग्रोथ में प्राइवेट बैंकों की इतनी हाई नहीं है। ये ऐसा सेक्टर है जो काफी हद तक ओवरवोड है। ओवरवोड सेक्टर जहां पर अर्निंग ग्रोथ नहीं आ पा रही जिसके कारण यह सेक्टर आउटपरफॉर्म नहीं कर पा रहा है। जिस दिन ये चीजें टर्न होगी यानी जैसे की बैंकों के क्रेडिट ग्रोथ और मार्जिन में सुधार होने लगेगा उस दिन से बैंकों में तेजी देखने को मिलेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें