Credit Cards

Stock Market Crash: शेयर बाजार क्रैश, सेंसेक्स 1000 अंक लुढ़का, इन 9 कारणों से आई बड़ी गिरावट

Share Market Crash: भारतीय शेयर बाजारों में आज 27 मई को तेज गिरावट देखने को मिली। इसके साथ ही बाजार में पिछले दो दिनों से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया। कमजोर ग्लोबल संकेतों और ऊंचे स्तर पर मुनाफावसूली के चलते बाजार में चौतरफा गिरावट देखी गई। सेंसेक्स लगभग 820.16 अंक या 1 प्रतिशत गिरकर 81,356.30 के स्तर पर आ गया। वहीं, निफ्टी भी 239.15 अंकों या 0.96 प्रतिशत टूटकर 24,762.00 के स्तर तक फिसल गया

अपडेटेड May 27, 2025 पर 2:52 PM
Story continues below Advertisement
Share Market Crash: इंडिया वोलैटिलिटी इंडेक्स (India VIX) मंगलवार को 6 प्रतिशत बढ़कर 19.05 पर पहुंच गया

Stock Market News: भारतीय शेयर बाजारों में आज 27 मई को तेज गिरावट देखने को मिली। इसके साथ ही बाजार में पिछले दो दिनों से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया। कमजोर ग्लोबल संकेतों और ऊंचे स्तर पर मुनाफावसूली के चलते बाजार में चौतरफा गिरावट देखी गई। दोपहर 2.30 बजे के करीब सेंसेक्स 991.50 अंक या 1.21 प्रतिशत गिरकर 81,184.95 के स्तर पर आ गया। वहीं, निफ्टी भी 270.50 अंकों या 1.08 प्रतिशत टूटकर 24,730.65 के स्तर तक फिसल गया। निफ्टी पर अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और ICICI बैंक के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली।

शेयर बाजार में आज की गिरावट के पीछे 9 प्रमुख कारण रहे-

1. ऊंचे स्तरों पर मुनाफावसूली

मार्केट एनालिस्ट्स शेयर बाजार में की आज की गिरावट के पीछे सबसे वड़ी वजह मुनाफावसूली को बता रहे हैं। उनका कहना है कि हालिया तेजी के बाद निवेशक अब ऊंचे स्तरों पर प्रॉफिट बुक रहे हैं। निफ्टी इंडेक्स सोमवार को 25,000 के स्तर के ऊपर बंद हुआ, जिसके बाद निवेशकों ने अपने लाभ को सुरक्षित करना बेहतर समझा। हाल में ऐसा ट्रेंड कई बार देखा गया है।


चोलामंडलम सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च हेड, धर्मेश कांत ने रॉयटर्स को बताया, "जब भी निफ्टी 25,000 के करीब पहुंचता है, हमें मुनाफावसूली का ट्रेंड देख रहे हैं क्योंकि अभी बाजार में कोई बड़ा पॉजिटिव ट्रिगर नहीं है।"

2. मंथली एक्सपायरी का दिन

आज यानी 27 मई को बीएसई में मंथली डेरिवेटिव्स की एक्सपायरी हो रही है। सेंसेक्स और बैंकएक्स के वीकली और मंथली फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट्स की समाप्ति भी आज ही है, जिससे बाजार में अस्थिरता बढ़ी है। हालांकि एनएसई में यह एक्सपायरी गुरुवार को होगी।

3. एशियाई बाजारों से कमजोर संकेत

अधिकर एशियाई शेयर मार्केट भी आज मंगलवार को लाल निशान में कारोबार कर रहे थे, जिससे निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर हुआ है। साउथ कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग, सभी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

4. आर्थिक आंकड़ों को लेकर सतर्कता

भारतीय इकोनॉमी से जुड़े कुछ अहम आंकड़े भी इस सप्ताह आने वाले हैं, जिससे पहले निवेशकों का रुख सतर्क बना बुआ है। अप्रैल महीने का इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन और मैन्युफैक्चरिंग आउटपुट के के आंकड़े बुधवार को जारी होंगे। इसके बाद पहली तिमाही की जीडीपी के आंकड़े भी इसी सप्ताह आएंगे।

5. वोलैटिलिटी इंडेक्स में उछाल

शेयर बाजार में मौजूद अस्थिरता का संकेत देने वाला इंडिया वोलैटिलिटी इंडेक्स (India VIX) मंगलवार को 6 प्रतिशत बढ़कर 19.05 पर पहुंच गया। यह बताता कि निवेशकों में अस्थिरता को लेकर चिंता बढ़ रही है।

6. आईटी और फाइनेंशियल शेयरों पर दबाव

शेयर बाजार में आज की गिरावट की अगुवाई आईटी और फाइनेंशियल शेयरों ने की। ग्लोबल ट्रेड को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच Nifty IT इंडेक्स में लगभग 1% की गिरावट देखी गई। निफ्टी बैंक, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, निफ्टी PSU बैंक और निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स भी 1% तक टूटे गए।

7. ग्लोबल ट्रेड को लेकर अनिश्चितता बरकरार

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय यूनियन पर टैरिफ लगाने की समयसीमा को आगे बढ़ाकर कुछ राहत जरूर दी है। लेकिन उनके फैसलों में अनिश्चचितता निवेशकों को परेशान कर रही है। अमेरिका और यूरोपीय यूनियन के बीच अब बातचीत 9 जुलाई तक जारी रहने की उम्मीद है, लेकिन मार्केट पार्टिसिपेटेंस इस बीच सावधानी से कदम बढ़ा रहे हैं।

8. भूराजनैतिक तनाव

जर्मनी ने यूक्रेन को दिए जाने वाले हथियारों की सीमा पर लगाए सभी प्रतिबंधों को हटा लिया है। साथ ही यूक्रेन को रूस के अंदर सभी ठिकानों पर हमला करने की हरी झंडी भी दे दी है। जर्मनी के इस कदम ने भू-राजनीतिक तनाव को और बढ़ा दिया है। वहीं रूस ने स कदम की निंदा करते हुए इसे भड़काऊ बताया और कहा कि रूस ने लगातार तीसरी रात हवाई हमले करके जवाब दिया। इस कदम ने ग्लोबल मार्केट्स में अनिश्चितता बढ़ा दी है।

9. कोरोना मामलों में बढ़ोतरी

भारत में एक्टिव कोविड केस की संख्या पिछले हफ्ते 257 से बढ़कर 1,009 पर पहुंच गई। इसने भी निवेशकों की घबराहट को बढ़ाया है।

यह भी पढ़ें- Sagility India: बाजार खुलते ही शेयर 5% क्रैश, लगा लोअर सर्किट, प्रमोटर सस्ते भाव पर बेच रहे 15% तक हिस्सेदारी

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।