Get App

स्टॉक मार्केट में गिरावट से आपको भी लॉस हुआ है? तो ये बातें जरूर समझ लीजिए

गिरना और चढ़ना, मार्केट का स्वभाव है। अगर आपने मार्केट में निवेश किया है तो आपको मार्केट का स्वभाव समझना होगा। गिरावट में घबराकर शेयरों को बेचने से आपको बड़ा नुकसान हो सकता है। हर गिरावट के बाद मार्केट में रिकवरी आती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 18, 2025 पर 2:37 PM
स्टॉक मार्केट में गिरावट से आपको भी लॉस हुआ है? तो ये बातें जरूर समझ लीजिए
इकोनॉमिक स्लोडाउन, इनफ्लेशन, राजनीतिक उठापटक या कंपनी के नाकाम होने से मार्केट में गिरावट आ सकती है। लेकिन, सफल निवेशक शॉर्ट टर्म प्रॉब्लम्स की चिंता नहीं करते हैं।

मार्केट्स कभी चढ़ता है तो कभी गिरता है। यह मार्केट का स्वभाव है। कई बार चीजें बहुत अच्छी दिखती हैं और शेयरों की कीमतें चढ़ती रहती हैं। कई बार स्थिति बदल जाती है और शेयरों की कीमतें गिरने लगती हैं। ऐसा होने पर कई इनवेस्टर्स घबराहट में अपने शेयर बेचना शुरू कर देते हैं। लेकिन, इतिहास गवाह है कि मार्केट में हर बार रिकवरी आती है। जो इनवेस्टर्स इस उथलपुथल में अपना निवेश बनाए रखते हैं तो उन्हें लंबी अवधि में काफी फायदा होता है।

मार्केट में गिरावट की वजह

पहले मार्केट में गिरावट की वजहों को समझ लेते हैं। इकोनॉमिक स्लोडाउन, इनफ्लेशन, राजनीतिक उठापटक या कंपनी के नाकाम होने से मार्केट में गिरावट आ सकती है। लेकिन, सफल निवेशक शॉर्ट टर्म प्रॉब्लम्स की चिंता नहीं करते हैं। आप अलग-अलग एसेट्स जैसे-स्टॉक्स, बॉन्ड्स और गोल्ड में निवेश कर रिस्क को कम कर सकते हैं और जल्द रिकवर कर सकते हैं। मार्केट में कोई करेक्शन हमेशा जारी नहीं रहता है। आपको अपना धैर्य बनाए रखने, लंबी अवधि का नजरिया रखने और शॉर्ट टर्म के डर को अपने ऊपर हाबी नहीं होने देना चाहिए।

हर गिरावट के बाद मार्केट चढ़ता है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें