मार्केट्स कभी चढ़ता है तो कभी गिरता है। यह मार्केट का स्वभाव है। कई बार चीजें बहुत अच्छी दिखती हैं और शेयरों की कीमतें चढ़ती रहती हैं। कई बार स्थिति बदल जाती है और शेयरों की कीमतें गिरने लगती हैं। ऐसा होने पर कई इनवेस्टर्स घबराहट में अपने शेयर बेचना शुरू कर देते हैं। लेकिन, इतिहास गवाह है कि मार्केट में हर बार रिकवरी आती है। जो इनवेस्टर्स इस उथलपुथल में अपना निवेश बनाए रखते हैं तो उन्हें लंबी अवधि में काफी फायदा होता है।