Stock Market Holidays: घरेलू शेयर बाजार गुरुवार, 25 दिसंबर को बंद हैं। क्रिसमस के मौके पर बाजारों में छुट्टी है। स्टॉक मार्केट वैसे तो हर हफ्ते शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं। लेकिन साथ ही कुछ पब्लिक हॉलिडेज पर भी इनमें छुट्टी रहती है। छुट्टियों को लेकर BSE और NSE प्लेटफॉर्म पर अपडेट मौजूद रहता है। क्रिसमस साल का आखिरी पब्लिक हॉलिडे है।
गुरुवार को BSE में इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट, SLB सेगमेंट, करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट्स, NDS-RST, ट्राई पार्टी रेपो, इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीप्ट्स (EGR), कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट सभी के लिए ट्रेडिंग हॉलिडे है।
NSE में भी इक्विटीज, इक्विटी डेरिवेटिव्स, कॉरपोरेट बॉन्ड्स, न्यू डेट सेगमेंट्स, निगोशिएटेड ट्रेड रिपोर्टिंग प्लेटफॉर्म, म्यूचुअल फंड्स, सिक्योरिटी लेंडिंग एंड बॉरोइंग स्कीम्स, करेंसी डेरिवेटिव्स, कमोडिटी डेरिवेटिव्स और इंट्रेस्ट रेट डेरिवेटिव्स सभी सेगमेंट्स में छुट्टी रहेगी।
बचे हुए 2025 में किन तारीखों पर शनिवार और रविवार
24 दिसंबर को कैसी रही थी मार्केट की चाल
मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में कारोबार का रुख सुस्त रहा। सेंसेक्स 116.14 अंक या 0.14 प्रतिशत गिरकर 85,408.70 पर बंद हुआ। यह सेंसेक्स में गिरावट का लगातार दूसरा दिन रहा। निफ्टी भी 35.05 अंक या 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,142.10 अंक पर बंद हुआ। मझोली कंपनियों का बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.37 प्रतिशत गिर गया, जबकि छोटी कंपनियों के स्मालकैप में 0.14 प्रतिशत की गिरावट रही। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 1,794.80 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3,812.37 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।