Get App

शेयर बाजार में दिखेगी BJP की बंपर जीत की खुशी, 20,620 तक जा सकता है निफ्टी: एक्सपर्ट्स

शेयर बाजार में सोमवार 4 दिसंबर को रौनक देखने को मिल सकता है। एनालिस्ट्स का कहना है कि तीन राज्यों- मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी बड़ी जीत की राह पर है, जिसका शेयर बाजार में सोमवार को सकॉरात्मक असर दिख सकता है। बीजेपी 3 हिंदी भाषी राज्यों में सरकार बनाने जा रही है, जबकि कांग्रेस केवल तेलंगाना में जीत हासिल कर सकी

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 03, 2023 पर 4:08 PM
शेयर बाजार में दिखेगी BJP की बंपर जीत की खुशी, 20,620 तक जा सकता है निफ्टी: एक्सपर्ट्स
इससे पहले निफ्टी 1 दिसंबर को नई ऊंचाई पर पहुंच गया था

शेयर बाजार में सोमवार 4 दिसंबर को रौनक देखने को मिल सकता है। एनालिस्ट्स का कहना है कि तीन राज्यों- मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी बड़ी जीत की राह पर है, जिसका शेयर बाजार में सोमवार को सकॉरात्मक असर दिख सकता है। बीजेपी 3 हिंदी भाषी राज्यों में सरकार बनाने जा रही है, जबकि कांग्रेस केवल तेलंगाना में जीत हासिल कर सकी। StoxBox के रिसर्च डायरेक्टर, स्वप्निल शाह ने कहा, "अगर विधानसभा चुनावों के अंतिम नतीजे भाजपा के पक्ष में आते हैं तो हमें उम्मीद है कि बाजार में और तेजी आएगी। बीजेपी की छवि सुधरों के समर्थक के रूप में है। इसके अलावा कोविड काल और निराशजनक ग्लोबल आर्थिक स्थिति के दौरान अर्थव्यवस्था के अच्छे प्रदर्शन से मार्केट पार्टिसिपेंटे्स में यह भरोसा जगा है कि डबल इंजन वाली दक्षिणपंथी सरकार लंबी अवधि के लिए फायदेमंद है।"

शाह ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले प्रमुख राज्यों में बीजेपी की निर्णायक जीत से उन निवेशकों को एक मजबूत संदेश जाएगा जो भारत की बढ़ती ग्रोथ क्षमता पर दांव लगा रहे हैं और अपने देश को बाकी प्रतिस्पर्धियों की तुलना में मजबूत स्थिति में रखेंगे।

इससे पहले निफ्टी 1 दिसंबर को नई ऊंचाई पर पहुंच गया था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला निफ्टी 134.75 अंक यानी 0.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20,267.90 अंक पर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स 492.75 अंक या 0.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 67,481.19 अंक पर बंद हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें