Get App

Stock Market: जी एंटरटेनमेंट, विशाल मेगा मार्ट पर बाजार का फोकस, सिप्ला, एमफैसिस में भी दिखेगा एक्शन

Stock Market: प्रोमोटर्स कंपनी में 2,237 करोड़ रुपये लगाएंगे। प्रोमोटर ग्रुप कंपनियों को 16.95 करोड़ कनवर्टेबल वारंट जारी होंगे। 132 रुपये प्रति शेयर के भाव पर वारंट जारी होंगे। वारंट इश्यू के बाद प्रोमोटर हिस्सेदारी 4% से बढ़कर 18.39% होगी।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 17, 2025 पर 10:05 AM
Stock Market: जी एंटरटेनमेंट, विशाल मेगा मार्ट पर बाजार का फोकस, सिप्ला, एमफैसिस में भी दिखेगा एक्शन
IT सेक्टर रिलेटिव स्ट्रेंथ पर बेहद मजबूत है। 20 DEMA के सपोर्ट से शेयर में अच्छी खरीदारी रही।

Stock Market: GEO POLITICAL टेंशन बाजार पर हावी हुआ। निफ्टी हल्की कमजोरी के साथ 24900 के नीचे आया। बैंक निफ्टी भी फ्लैट रहा, लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी आई। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं। आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।

फोकस में जी एंटरटेनमेंट (GREEN)

प्रोमोटर्स कंपनी में 2,237 करोड़ रुपये लगाएंगे। प्रोमोटर ग्रुप कंपनियों को 16.95 करोड़ कनवर्टेबल वारंट जारी होंगे। 132 रुपये प्रति शेयर के भाव पर वारंट जारी होंगे। वारंट इश्यू के बाद प्रोमोटर हिस्सेदारी 4% से बढ़कर 18.39% होगी। अलॉटमेंट के 18 महीने के भीतर वारंट शेयर में बदलेंगे। 25% इश्यू प्राइस अपफ्रंट देना होगा। कंपनी को `559 Cr अपफ्रंट मिलेगा। ZEEL के पास 31 मार्च 2025 तक 2,406 करोड़ कैश और कैश Equivalents है। कैश बैलेंस बढ़कर `2965 करोड़ हो जाएगा।

फोकस में विशाल मेगा मार्ट ( RED)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें