Credit Cards

इस केमिकल कंपनी ने की जापानी कंपनी से बड़ी डील, फटाक से 6% उछल गए शेयर

स्पेशलियटी केमिकल सेक्टर की एक दिग्गज कंपनी के शेयर आज इंट्रा-डे में करीब 6 फीसदी उछल गए। शेयरों की यह खरीदारी जापानी कंपनी के साथ एक डील के चलते दिख रही है। यह कंपनी लगातार अपनी स्थिति मजबूत कर रही है। पिछले महीने ही इसने जर्मन कंपनी के साथ एक सौदे को रिन्यू किया था। चेक करें कि क्या आपके पोर्टफोलियो में यह शेयर है?

अपडेटेड Jun 14, 2023 पर 4:24 PM
Story continues below Advertisement
Anupam Rasayan ने एक्सचेंज फाइलिंग में 13 जून को जापानी कंपनी के साथ सौदे की जानकारी दी है। हालांकि जापानी कंपनी के नाम का खुलासा नहीं हुआ है और एक नॉन-डिस्क्लोजर एग्रीमेंट हुआ है। (File Photo- Pixabay)
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Anupam Rasayan Share Price: दिग्गज स्पेशियलिटी केमिकल्स अनुपम रसायन (Anupam Rasayan) के शेयरों में आज खरीदारी के दम पर शेयर करीब 6 फीसदी उछल गए। इसके शेयरों में खरीदारी का यह रुझान जापान की एक स्पेशियलिटी केमिकल्स कंपनी के साथ सौदे के चलते है। जापानी स्पेशियलिटी केमिकल्स कंपनी के साथ अनुपम रसायन ने 26.5 करोड़ डॉलर (2186 करोड़ रुपये) की एक की है। इसके चलते शेयर बीएसई पर 5.89 फीसदी उछलकर 1150 रुपये पर पहुंच गए। हालांकि इसके बाद मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी आई और दिन के आखिरी में यह 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 1075.10 रुपये पर बंद हुआ।

    Anupam Rasayan और जापानी कंपनी के बीच क्या है सौदा

    अनुपम रसायन इंडिया ने एक्सचेंज फाइलिंग में 13 जून को जापानी कंपनी के साथ सौदे की जानकारी दी है। हालांकि जापानी कंपनी के नाम का खुलासा नहीं हुआ है और एक नॉन-डिस्क्लोजर एग्रीमेंट हुआ है। 2186 करोड़ रुपये के सौदे के तहत अनुपम रसायन पांच साल तक जापानी कंपनी को नए दौर की पेटेंटेड लाइफ साइंस एक्टिव इनग्रेडिएंट की सप्लाई करेगी। अभी इस प्रोडक्ट की 18 महीने तक वैलिडेशन फेज चलेगा और फिर इसकी सप्लाई 2025 से शुरू होगी। अनुपम रसायन इसे अपने प्लांट में तैयार करेगी और दिसंबर 2022 तक उपलब्ध आंकड़ों के हिसाब से इसके गुजरात में 27200 टन की क्षमता वाले छह प्लांट हैं जिसमें से चार सूरत में हैं।


    OYO New Feature: घूमो-फिरो और होटल का पैसा बाद में भरो, कमाल का है ओयो का नया फीचर

    पिछले महीने एक सौदे का हुआ था नवीकरण

    अनुपम रसायन ने पिछले महीने एक जर्मन एमएनसी के साथ एक लॉन्ग टर्म कांट्रैक्ट को रिन्यू किया था। यह सौदा पेटेंट किए हुए लाइफ साइंस स्पेशियलिटी केमिकल्स के लिए है। इसे तीन साल तक के लिए 5.3 करोड़ डॉलर (436 करोड़ रुपये) में रिन्यू किया गया है। कंपनी के एमडी आनंद देसाई का कहना है कि कम कीमत पर प्रोडक्ट्स की लगातार सप्लाई से एमएनसी के बीच अनुपम रसायन की स्थिति मजबूत हो रही है। अनुपम रसायन मजबूत आरएंडडी (रिसर्च एंड डेवलपमेंट) के जरिए कॉस्ट को कम से कम कर रही है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।