Anupam Rasayan Share Price: दिग्गज स्पेशियलिटी केमिकल्स अनुपम रसायन (Anupam Rasayan) के शेयरों में आज खरीदारी के दम पर शेयर करीब 6 फीसदी उछल गए। इसके शेयरों में खरीदारी का यह रुझान जापान की एक स्पेशियलिटी केमिकल्स कंपनी के साथ सौदे के चलते है। जापानी स्पेशियलिटी केमिकल्स कंपनी के साथ अनुपम रसायन ने 26.5 करोड़ डॉलर (2186 करोड़ रुपये) की एक की है। इसके चलते शेयर बीएसई पर 5.89 फीसदी उछलकर 1150 रुपये पर पहुंच गए। हालांकि इसके बाद मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी आई और दिन के आखिरी में यह 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 1075.10 रुपये पर बंद हुआ।
Anupam Rasayan और जापानी कंपनी के बीच क्या है सौदा
अनुपम रसायन इंडिया ने एक्सचेंज फाइलिंग में 13 जून को जापानी कंपनी के साथ सौदे की जानकारी दी है। हालांकि जापानी कंपनी के नाम का खुलासा नहीं हुआ है और एक नॉन-डिस्क्लोजर एग्रीमेंट हुआ है। 2186 करोड़ रुपये के सौदे के तहत अनुपम रसायन पांच साल तक जापानी कंपनी को नए दौर की पेटेंटेड लाइफ साइंस एक्टिव इनग्रेडिएंट की सप्लाई करेगी। अभी इस प्रोडक्ट की 18 महीने तक वैलिडेशन फेज चलेगा और फिर इसकी सप्लाई 2025 से शुरू होगी। अनुपम रसायन इसे अपने प्लांट में तैयार करेगी और दिसंबर 2022 तक उपलब्ध आंकड़ों के हिसाब से इसके गुजरात में 27200 टन की क्षमता वाले छह प्लांट हैं जिसमें से चार सूरत में हैं।
पिछले महीने एक सौदे का हुआ था नवीकरण
अनुपम रसायन ने पिछले महीने एक जर्मन एमएनसी के साथ एक लॉन्ग टर्म कांट्रैक्ट को रिन्यू किया था। यह सौदा पेटेंट किए हुए लाइफ साइंस स्पेशियलिटी केमिकल्स के लिए है। इसे तीन साल तक के लिए 5.3 करोड़ डॉलर (436 करोड़ रुपये) में रिन्यू किया गया है। कंपनी के एमडी आनंद देसाई का कहना है कि कम कीमत पर प्रोडक्ट्स की लगातार सप्लाई से एमएनसी के बीच अनुपम रसायन की स्थिति मजबूत हो रही है। अनुपम रसायन मजबूत आरएंडडी (रिसर्च एंड डेवलपमेंट) के जरिए कॉस्ट को कम से कम कर रही है।