Stock Market News: आईडीएफसी (IDFC) और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) के विलय को दोनों के बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। इस रिवर्स मर्जर को मंजूरी मिलने के बाद दोनों के शेयरों में बड़ी हलचल दिख रही है। आईडीएफसी के शेयर 5 फीसदी उछलकर एक साल के हाई 115.40 रुपये पर पहुंच गए। वहीं दूसरी तरफ आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयर करीब 6 फीसदी फिसलकर 77.10 रुपये पर आ गए। आज दिन के आखिरी में आईडीएफसी बीएसई पर 1.92 फीसदी की बढ़त के साथ 111.20 रुपये (IDFC Share Price) और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 4.02 फीसदी की कमजोरी के साथ 78.65 रुपये (IDFC First Bank Share Price) पर बंद हुआ है।