Sensex-Nifty's Big Fall: ईरान और इजराइल के बीच की लड़ाई ने पूरे एशियाई मार्केट को हिला दिया है। घरेलू मार्केट की बात करें तो चौतरफा बिकवाली का दबाव दिख रहा है और हर सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स लाल है। लॉर्जकैप के साथ-साथ स्मॉलकैप और मिडकैप भी औंधे मुंह गिरे पड़े हैं। ओवरऑल बात करें तो BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप ₹7 लाख करोड़ घट गया है यानी निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही ₹7 लाख करोड़ डूब गई है। अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) फिलहाल 1145.63 प्वाइंट्स यानी 1.40% की फिसलन के साथ 80546.35 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 345.70 प्वाइंट्स यानी 1.39% की गिरावट के साथ 24542.52 पर है।
