Sensex-Nifty Crashed: भारत और पाकिस्तान के बीच भारी तनाव ने स्टॉक मार्केट को तगड़ा झटका दिया है। वैश्विक मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बुरी तरह टूटे हैं और 1 फीसदी से अधिक गिर गए हैं। निफ्टी के किसी भी सेक्टर का इंडेक्स आज ग्रीन नहीं है। स्मॉलकैप और मिडकैप भी औंधे मुंह गिरे पड़े हैं। ओवरऑल बात करें तो BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3.48 लाख करोड़ रुपये घट गया है यानी निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही 3.48 लाख करोड़ रुपये डूब गई है। अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) फिलहाल 879.54 प्वाइंट्स यानी 1.09 फीसदी की गिरावट के साथ 79455.27 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 291.70 प्वाइंट्स यानी 1.20 फीसदी की फिसलन के साथ 23982.10 पर है।
