एडुकेशन कंपनी अरिहंत एकेडमी (Arihant Academy) ने 12 लाख डॉलर (10.33 करोड़ रुपये) में एक अधिग्रहण का ऐलान किया है। अरिहंत एकेडमी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक एनएसई एसएमई पर लिस्टेड कंपनी ने कार्मेल क्लासेज (Carmel Classes) और कार्मेल ट्यूशंस (Carmel Tuitions) की 100 फीसदी हिस्सेदारी को सफलतापूर्वक अधिग्रहित कर ली है। इसके शेयरों की बात करें तो शुक्रवार 11 अप्रैल को यह 1.45 फीसदी की बढ़त के साथ 280.00 रुपये के भाव (Arihant Academy Share Price) पर बंद हुआ था। कंपनी का टोटल मार्केट कैप 169.55 करोड़ रुपये है।