Get App

खरीद ली 30 साल पुरानी कंपनी, अब NSE पर लिस्टेड इस स्टॉक में बड़े हलचल के आसार

Stock Market News: NSE SME पर लिस्टेड इस कंपनी ने तगड़ी डील की है। करीब 170 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली इस कंपनी ने 12 लाख डॉलर यानी 10.33 करोड़ में करीब 30 साल पुरानी एक कंपनी की 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है। चेक करें कि क्या यह स्टॉक आपके पोर्टफोलियो में है और सौदे के बारे में डिटेल में जानिए

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 14, 2025 पर 11:13 AM
खरीद ली 30 साल पुरानी कंपनी, अब NSE पर लिस्टेड इस स्टॉक में बड़े हलचल के आसार
एडुकेशन कंपनी अरिहंत एकेडमी (Arihant Academy) ने 12 लाख डॉलर (10.33 करोड़ रुपये) में एक अधिग्रहण का ऐलान किया है। (File Photo- Pexels)

एडुकेशन कंपनी अरिहंत एकेडमी (Arihant Academy) ने 12 लाख डॉलर (10.33 करोड़ रुपये) में एक अधिग्रहण का ऐलान किया है। अरिहंत एकेडमी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक एनएसई एसएमई पर लिस्टेड कंपनी ने कार्मेल क्लासेज (Carmel Classes) और कार्मेल ट्यूशंस (Carmel Tuitions) की 100 फीसदी हिस्सेदारी को सफलतापूर्वक अधिग्रहित कर ली है। इसके शेयरों की बात करें तो शुक्रवार 11 अप्रैल को यह 1.45 फीसदी की बढ़त के साथ 280.00 रुपये के भाव (Arihant Academy Share Price) पर बंद हुआ था। कंपनी का टोटल मार्केट कैप 169.55 करोड़ रुपये है।

खरीदारी से कितनी मजबूत हुई Arihant Academy?

20 से अधिक कोचिंग सेंटर्स के जरिए अरहिंत एकेडमी से 10 हजार से अधिक स्टुडेंट्स जुड़े हुए हैं। अब इसने कार्मेल क्लासेज और कार्मेल ट्यूशंस की 100 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है जिससे वसई और ओवरआल मुंबई में इसकी पहुंच और मजबूत हुई है। इस सौदे के जरिए अरिहंत के पोर्टफोलियो में करीब 30 क्लासरूम में जुड़ेंगे जिसका स्टुडेंट बेस 2 हजार से अधिक है। कार्मेल क्लासेज 30 साल से अधिक समय से कोचिंग सर्विसेज दे रही है। यह स्टेट बोर्ड, आईसीएसई औऱ सीबीएसई के स्टुडेंट्स के साथ-साथ कॉमर्स, ऑर्ट्स और IELTS के खास कोर्सेज के लिए कोचिंग देती है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें