आज घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ होने के संकेत मिल रहे हैं। SGX NIFTY 102.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। कल यानी 16 फरवरी के कारोबार में बेंचमार्क इंडेक्स भारी वौलेटिलिटी के बाद सपाट बंद हुआ है। सेंसेक्स आज सेंसेक्स 44.42 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 61,319.51 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 20.00 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 18,035.85 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। वहीं IT, रियल्टी, मेटल शेयरों मे तेजी देखने को मिली। फार्मा, इंफ्रा, एनर्जी इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। बैंकिंग, ऑटो शेयरों में दबाव रहा। ऐसे में आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल और निफ्टी में कहां होंगे कमाई के मौके आइए इस पर जानते हैं। सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार की राय।