Get App

Stock market: निफ्टी-बैंक निफ्टी में किन लेवल्स पर दांव लगाने से मिलेगा मोटा मुनाफा, जानिए एक्सपर्ट की सलाह

वीरेंद्र का कहना है कि निफ्टी के लिए पहला रेजिस्टेंस 18049-18119 पर और फिर बड़ा रजिस्टेंस 18149-18183/213 पर है। वहीं, इसका पहला बेस 17954-17919 पर और दूसरा बड़ा बेस 17853-17803 पर है। FIIs और DIIs की भारी खरीदारी, कल की गिरावट एक्सपायरी से जुड़ी लगती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 17, 2023 पर 8:35 AM
Stock market: निफ्टी-बैंक निफ्टी में किन लेवल्स पर दांव लगाने से मिलेगा मोटा मुनाफा, जानिए एक्सपर्ट की सलाह
बैंक निफ्टी के लिए पहला रेजिस्टेंस 41847-41987 और उसके बाद 42197-42180/42230 पर बड़ा रेजिस्टेंस है।

आज घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ होने के संकेत मिल रहे हैं। SGX NIFTY 102.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। कल यानी 16 फरवरी के कारोबार में बेंचमार्क इंडेक्स भारी वौलेटिलिटी के बाद सपाट बंद हुआ है। सेंसेक्स आज सेंसेक्स 44.42 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 61,319.51 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 20.00 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 18,035.85 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। वहीं IT, रियल्टी, मेटल शेयरों मे तेजी देखने को मिली। फार्मा, इंफ्रा, एनर्जी इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। बैंकिंग, ऑटो शेयरों में दबाव रहा। ऐसे में आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल और निफ्टी में कहां होंगे कमाई के मौके आइए इस पर जानते हैं। सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार की राय।

निफ्टी पर रणनीति

वीरेंद्र का कहना है कि निफ्टी के लिए पहला रेजिस्टेंस 18049-18119 पर और फिर बड़ा रजिस्टेंस 18149-18183/213 पर है। वहीं, इसका पहला बेस 17954-17919

पर और दूसरा बड़ा बेस 17853-17803 पर है। FIIs और DIIs की भारी खरीदारी, कल की गिरावट एक्सपायरी से जुड़ी लगती है। रेंज में ऑप्शन राइटर्स की भारी पकड़ है। 18100-18200-300 में भारी कॉल राइटर्स देखने को मिली है और , 18000-900-800 पर पुट राइटर्स का जोन है। शुरुआती गिरावट के बाद निफ्टी में 17954 और 17853 के स्तरों पर नजर रखें। 17954 पर 50 DEMA और 17853 पर 20 DEMA है। निफ्टी IT में स्थिरता आने का इंतजार करें । मूड, माहौल को देखते हुए गिरावट में खरीदारी की ही कोशिश करें। निफ्टी में 18119-149 मिले तो निकलें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें