Get App

Stock Market Outlook: अगले हफ्ते कैसा रहेगा बाजार का मिजाज, इजरायल-ईरान तनाव समेत ये 10 फैक्टर करेंगे तय

Stock Market Outlook: 16 जून से शुरू हो रहे सप्ताह में शेयर बाजार का रुख सतर्क रहेगा। इजरायल-ईरान युद्ध, फेड बैठक, तेल की कीमतें, WPI डेटा और आईपीओ एक्टिविटी समेत 10 बड़े फैक्टर बाजार की चाल तय करेंगे।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jun 15, 2025 पर 6:09 PM
Stock Market Outlook: अगले हफ्ते कैसा रहेगा बाजार का मिजाज, इजरायल-ईरान तनाव समेत ये 10 फैक्टर करेंगे तय
शेयर बाजार के निवेशकों की नजर इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव पर रहेगी।

Stock Market Outlook: शेयर बाजार ने 13 जून को खत्म हुए सप्ताह में अपनी पिछली सारी बढ़त गंवा दी और 1 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुआ। इसकी सबसे बड़ी वजह इजरायल और ईरान के बीच बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव था। इसने अमेरिका–चीन व्यापार वार्ता में प्रगति को भी पीछे छोड़ दिया। तेल की कीमतों में तेजी से महंगाई के फिर बढ़ने की आशंका ने भी बाजार की भावना को दबाव में डाला।

विशेषज्ञों का मानना है कि 16 जून से शुरू होने वाले नए सप्ताह में भी बाजार सतर्क रुख ही अपनाएगा। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण बाजार दबाव में रह सकता है, लेकिन अलग-अलग सेक्टरों में खास खबरें चाल बनाए रखेंगी।

जियोजित इनवेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर भी बाजार में सतर्कता का माहौल बने रहने की बात कहते हैं। अब सबकी नजर फेडरल रिजर्व की आगामी बैठक पर है।

आइए जानते हैं उन 10 अहम फैक्टर के बारे में, जो 16 जून (सोमवार) से शुरू हो रहे हफ्ते में बाजार की दिशा और दशा को तय करेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें