Get App

Stock Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार में तेजी रहेगी या गिरावट, ये 10 फैक्टर करेंगे तय

Stock Market Outlook: शेयर बाजार लगातार तीन हफ्तों से हरे निशान में बंद हो रहा है। इस हफ्ते कई बड़े फैक्टर बाजार की दिशा को तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे। इनमें फेडरल रिजर्व का ब्याज दर पर फैसला, कंपनियों के तिमाही नतीजे और भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव पर भी निवेशकों की नजर रहेगी। आइए जानते हैं कि तकनीकी नजरिए बाजार में तेजी का संकेत दे रहे हैं या गिरावट का?

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 04, 2025 पर 6:04 PM
Stock Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार में तेजी रहेगी या गिरावट, ये 10 फैक्टर करेंगे तय
एक्सपर्ट के मुताबिक, निकट भविष्य में कुछ सतर्कता बनी रह सकती है, लेकिन किसी बड़ी गिरावट की आशंका नहीं है।

Stock Market Outlook: भारतीय शेयर बाजार 2 मई को खत्म सप्ताह में बढ़त के साथ बंद हुआ। यह लगातार तीसरा हफ्ता रहा, जब सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में रहे। हालांकि, कारोबार सीमित दायरे में और उतार-चढ़ाव से भरा रहा। भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर बढ़ती उम्मीदें, FY26 में कॉर्पोरेट नतीजों में संभावित सुधार, कमजोर अमेरिकी डॉलर और FII की निरंतर लिवाली ने मार्केट सेंटिमेंट को सपोर्ट किया। हालांकि, भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और मिश्रित तिमाही नतीजों ने बाजार की तेजी को सीमित कर दिया।

एक्सपर्ट के मुताबिक, आगामी सप्ताह में बाजार सीमित दायरे में कारोबार करने के साथ पहले के हाई लेवल को पार करने की कोशिश कर सकता है। निवेशकों की नजर तिमाही नतीजों, अमेरिका और ब्रिटेन के केंद्रीय बैंकों की ब्याज दरों पर फैसले और आर्थिक आंकड़ों (जैसे सर्विसेज पीएमआई) पर होगी। साथ ही, पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर लगाए जा रहे भारतीय प्रतिबंधों पर भी नजर रहेगी। अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव में कोई कमी बाजार में तेजी ला सकती है।

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि निकट भविष्य में कुछ सतर्कता बनी रह सकती है, लेकिन किसी बड़ी गिरावट की आशंका नहीं है। आइए जानते हैं उन 10 प्रमुख कारणों के बारे में, जो 5 मई से शुरू हो रहे सप्ताह में बाजार की दशा और दिशा को तय करेंगे।

मार्च तिमाही के नतीजे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें