Get App

शेयर बाजार में आएगी कोरोना काल जैसी गिरावट? सेंसेक्स आज भी 500 अंक टूटा, HMPV वायरस के अबतक 8 मामले मिले

Share Market: कई निवेशक HMPV वायरस की तुलना कोरोना महामारी से करने लगे हैं, जिसने 2020 में भारत समेत दुनिया भर के शेयर बाजारों को भारी नुकसान पहुंचाया था। हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस बार हालात उतने गंभीर नहीं हैं, लेकिन बाजार में डर का माहौल जरूर है। उन्होंने कहा कि इस बार वायरस के अलावा कई अन्य कारण भी गिरावट में अपना योगदान दे रहे हैं

Vikrant singhअपडेटेड Jan 08, 2025 पर 12:09 PM
शेयर बाजार में आएगी कोरोना काल जैसी गिरावट? सेंसेक्स आज भी 500 अंक टूटा, HMPV वायरस के अबतक 8 मामले मिले
Share Market: लॉकडाउन के ऐलान के बाद 23 मार्च 2020 को सेंसेक्स और निफ्टी एक दिन में 13% तक क्रैश हो गए थे

Share Market: एक दिन की तेजी के बाद भारतीय शेयर बाजार बुधवार 8 जनवरी को फिर से गिरावट की चपेट में आ गए। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 500 अंकों तक टूट गया। निफ्टी भी टूटकर 23,600 के नीचे चला गया। इससे पहले इस हफ्ते की शुरुआत में भी शेयर बाजार में एक बड़ा भूचाल देखने को मिला था, जब चीन में फैल रहे कोरोना जैसे नए वायरस HMPV के मामलों की भारत में मिलने की खबरें सामने आईं। भारत में अबतक इसके कुल 8 मामले मिल चुके हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस वायरस ने शेयर बाजार के पहले से ही कमजोर सेंटीमेंट को और हिला दिया है, जिसके चलते निवेशक बिकवाली कर रहे हैं।

कई निवेशक इस वायरस के असर की तुलना कोरोना महामारी से करने लगे हैं, जिसने 2020 में भारत समेत दुनिया भर के शेयर बाजारों को भारी नुकसान पहुंचाया था। हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस बार हालात उतने गंभीर नहीं हैं, लेकिन बाजार में डर का माहौल जरूर है। उन्होंने कहा कि इस बार वायरस के अलावा कई अन्य कारण भी गिरावट में अपना योगदान दे रहे हैं, जो निवेशकों को परेशान कर रहा है। इसमें विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार बिकवाली, कंपनियों की अर्निंग्स ग्रोथ में गिरावट, महंगा वैल्यूएशन और ऊंची ब्याज दरें जैसे कारण शामिल है।

एक्सपर्ट्स का क्या है कहना?

मोतीलाल ओसवाल AMC के एमडी एंड सीईओ प्रतीक अग्रवाल ने कहा कि नए वायरस के चलते शेयर बाजार में घबराहट है। उन्होंने कहा, "नए वायरस के चलते बाजार में रिएक्शन देखने को मिला है। निवेशकों ने पैनिक सेलिंग की।" हालांकि प्रतीक अग्रवाल ने इसके चलते बाजार में किसी भी बड़ी गिरावट को खरीदारी के मौके के रूप में देखने की सलाह दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें