Share Market: एक दिन की तेजी के बाद भारतीय शेयर बाजार बुधवार 8 जनवरी को फिर से गिरावट की चपेट में आ गए। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 500 अंकों तक टूट गया। निफ्टी भी टूटकर 23,600 के नीचे चला गया। इससे पहले इस हफ्ते की शुरुआत में भी शेयर बाजार में एक बड़ा भूचाल देखने को मिला था, जब चीन में फैल रहे कोरोना जैसे नए वायरस HMPV के मामलों की भारत में मिलने की खबरें सामने आईं। भारत में अबतक इसके कुल 8 मामले मिल चुके हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस वायरस ने शेयर बाजार के पहले से ही कमजोर सेंटीमेंट को और हिला दिया है, जिसके चलते निवेशक बिकवाली कर रहे हैं।
