स्टॉक मार्केट्स में अक्टूबर 2024 में गिरावट शुरू हुई थी। तब से मार्केट एक कदम आगे तो तीन कदम पीछे जा रहा है। 8 जनवरी को भी मार्केट्स में शुरुआती कारोबार में गिरावट देखने को मिली। एक्सपर्ट्स का कहना है यूनियन बजट 2025 पेश होने तक मार्केट में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। हालांकि, अगर कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजे बेहतर आते हैं तो मार्केट में थोड़ी तेजी दिख सकती है। ऐसे में कुछ ऐसे स्टॉक्स हैं, जिन पर दांव लगाने से कुछ ही समय में मोटी कमाई हो सकती है। खासकर रेलवे से जुड़े कुछ स्टॉक्स में निवेश के मौके नजर आ रहे हैं।
यूनियन बजट 2024 (Union Budget 2025) में रेलवे के लिए बड़े ऐलान नहीं होने का असर रेलवे से जुड़ी कंपनियों के स्टॉक्स पर पड़ा था। कई रेलवे स्टॉक्स बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए थे। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2025 को रेलवे के लिए बड़ा ऐलान करने वाली हैं। इसका सीधा असर रेलवे स्टॉक्स पर पड़ेगा। अभी रेलवे से जुड़ी कई कंपनियों के स्टॉक्स अट्रैक्टिव लेवल पर हैं। अभी इन स्टॉक्स पर दांव लगाने से कुछ ही हफ्तों में मोटी कमाई हो सकती है।
बीईएमएल रेलवे को कोच सहित कई अहम चीजों की सप्लाई करती है। यह मेट्रो ट्रेनों के कोच भी बनाती है। इस कंपनी का डेट-इक्विटी रेशियो जीरो है। इस कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है। बीईएमएल के स्टॉक का ईपीएस 68.76 रुपये है, जबकि बुक वैल्यू 623.70 रुपये है। इस कंपनी का डेविडेंड देने का रिकॉर्ड भी शानदार रहा है। अभी यह स्टॉक अट्रैक्टिव प्राइस पर उपलब्ध है। बीते एक साल में इस स्टॉक ने 18 फीसदी रिटर्न दिया है। लेकिन, बीते एक महीने में यह स्टॉक करीब 15 फीसदी गिरा है। इसमें निवेश करने पर अच्छा मुनाफा हो सकता है।
आरवीएनएल रेलवे के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करती है। इसमें नई रेल लाइन बिछाना, छोटी लाइन को बड़ी लाइन में बदलना, रेल लाइनों का दोहरीकरण और इलेक्ट्रिफिकेशन शामिल है। अभी इंडिया में रेल नेटवर्क के विस्तार की काफी संभावनाएं हैं। इसका फायदा RVNL को मिलेगा। इसका रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) 18.38 फीसदी है। इसका डिविडेंड देने का रिकॉर्ड भी शानदार रहा है। बीते एक साल में यह स्टॉक 130 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। हालांकि, पिछले एक महीने में यह 10 फीसदी गिरा है। इससे स्टॉक की कीमत अट्रैक्टिव लेवल पर आ गई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी निवेश करने पर इस स्टॉक से अच्छा रिटर्न हासिल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Budget 2025: बस कुछ दिनों का इंतजार, 10 लाख तक कमाई वाले लोगों को नहीं चुकाना पड़ेगा टैक्स
इरकॉन इंटरनेशनल रेलवे को इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन सेवाएं ऑफर करती है। हालांकि इसका ट्रांसपोर्ट और रेल इंफ्रास्ट्रक्चर पर रहा है। इस कंपनी का डेट-इक्विटी रेशियो सिर्फ 0.42 फीसदी है। हालांकि, इस कंपनी को अपने कारोबार के लिए काफी ज्यादा पूंजी की जरूरत पड़ती है। इसके बावजूद इसका कम डेट-इक्विटी रेशियो इस बात का संकेत है कि यह अपनी पूंजी का सही तरीके से इस्तेमाल करती है। डिविडेंड देने के मामले में भी इसका रिकॉर्ड अच्छा है। बीते एक साल में इस स्टॉक ने 15 फीसदी रिटर्न दिया है। लेकिन, एक महीने में यह करीब 9 फीसदी गिरा है।