Get App

Share Market Today: शेयर बाजार आखिरी घंटे में फिसला, सेंसेक्स 158 अंक बढ़कर बंद, निवेशकों ने ₹2.46 लाख करोड़ कमाए

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 24 जून को दोपहर के बाद तेज बिकवाली देखने को मिली। इसके चलते सेंसेक्स और निफ्टी दोनों दिन के ऊपरी स्तरों से फिसल गए और कारोबार के अंत मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। मिडिल ईस्ट में एक बार फिर तनाव बढ़ने की खबरों से निवेशकों के सेंटीमेंट को कमजोर किया। इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) के एक अधिकारी ने बताया कि इजराइल ने ईरान से दागी गई दो मिसाइलों को इंटरसेप्ट किया है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 24, 2025 पर 3:57 PM
Share Market Today: शेयर बाजार आखिरी घंटे में फिसला, सेंसेक्स 158 अंक बढ़कर बंद, निवेशकों ने ₹2.46 लाख करोड़ कमाए
Share Market Today: BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज बढ़कर 450.28 लाख करोड़ हो गया

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 24 जून को दोपहर के बाद तेज बिकवाली देखने को मिली। इसके चलते सेंसेक्स और निफ्टी दोनों दिन के ऊपरी स्तरों से फिसल गए और कारोबार के अंत मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। मिडिल ईस्ट में एक बार फिर तनाव बढ़ने की खबरों से निवेशकों के सेंटीमेंट को कमजोर किया। इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) के एक अधिकारी ने बताया कि इजराइल ने ईरान से दागी गई दो मिसाइलों को इंटरसेप्ट किया है। यह घटना ऐसे समय में हुई जब कुछ घंटे पहले ही दोनों देशों के बीच संघर्षविराम लागू होने की घोषणा हुई थी।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 158.32 अंक या 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 82,055.11 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 72.45 अंक या 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 25,044.35 पर बंद हुआ। हालांकि ब्रॉडर मार्केट का प्रदर्शन इससे बेहतर रहा। निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 दोनों ही 0.7 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए।

लगभग सभी प्रमुख सेक्टोरल इंडेक्स भी हरे निशान में रहे। ऑटो, पीएसयू बैंक और मेटल इंडेक्स में आधे फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिली। जबकि निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा उछल गया। हालांकि डिफेंस शेयरों में दो दिनों की तेजी के बाद बिकवाली देखने को मिली।

निवेशकों ने ₹2.46 लाख करोड़ कमाए

सब समाचार

+ और भी पढ़ें