Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 24 जून को दोपहर के बाद तेज बिकवाली देखने को मिली। इसके चलते सेंसेक्स और निफ्टी दोनों दिन के ऊपरी स्तरों से फिसल गए और कारोबार के अंत मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। मिडिल ईस्ट में एक बार फिर तनाव बढ़ने की खबरों से निवेशकों के सेंटीमेंट को कमजोर किया। इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) के एक अधिकारी ने बताया कि इजराइल ने ईरान से दागी गई दो मिसाइलों को इंटरसेप्ट किया है। यह घटना ऐसे समय में हुई जब कुछ घंटे पहले ही दोनों देशों के बीच संघर्षविराम लागू होने की घोषणा हुई थी।