Get App

शेयर बाजार ने तोड़ा पिछले 2-हफ्तों से जारी गिरावट का सिलसिला, इन 40 स्मॉल कैप शेयरों में आई 10-28% की तगड़ी उछाल

24 जून को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह में, BSE Smallcap index करीब 1.6 फीसदी उछला, वहीं मिड-कैप और लार्ज कैप इंडेक्स दोनों करीब 2 फीसदी चढ़कर बंद हुए

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 25, 2022 पर 2:09 PM
शेयर बाजार ने तोड़ा पिछले 2-हफ्तों से जारी गिरावट का सिलसिला, इन 40 स्मॉल कैप शेयरों में आई 10-28% की तगड़ी उछाल
इस कारोबारी हफ्ते BSE सेंसेक्स 1,367.56 अंक बढ़कर 52,727.98 के स्तर पर बंद हुआ

शेयर बाजार (Share Market) के लिए यह हफ्ता काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। हालांकि इसके बावजूद बाजार पिछले दो हफ्ते से जारी गिरावट का सिलसिला तोड़ते हुए 24 जून को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह का अंत बढ़त के साथ करने में कामयाब रहा। इस हफ्ते बाजार में आई तेजी के पीछे कई कारण रहे हैं। इनमें ग्लोबल मार्केट से सकारात्मक संदेश, क्रूड ऑयल की कीमतों में नरमी, महंगाई को लेकर RBI की तरफ से सकारात्मक टिप्पणी और मॉनसून सीजन के देश के कई हिस्सों में पहुंचने जैसी वजहें शामिल रहीं।

लगातार 6 दिन की गिरावट के बाद, शेयर बाजार ने कारोबारी सप्ताह की शुरुआत सोमवार को बढ़त के साथ की। मंगलवार को भी बाजार में तेजी का रुख रहा है। हालांकि बुधवार को फिर से बाजार में बिकवाली दिखी, लेकिन गुरुवार को फिर से बाजार में बुल ने वापसी की और शुक्रवार को कारोबारी सप्ताह का अंत इस हफ्ते के सबसे ऊंचे स्तर के हुआ।

पूरे कारोबारी सप्ताह में, बीएसई सेंसेक्स 1,367.56 अंक या 2.66 फीसदी बढ़ा और 52,727.98 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी50 करीब 405.8 अंक या 2.65 फीसदी उछलकर 15,699.30 के स्तर पर बंद हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें