शेयर बाजार (Share Market) के लिए यह हफ्ता काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। हालांकि इसके बावजूद बाजार पिछले दो हफ्ते से जारी गिरावट का सिलसिला तोड़ते हुए 24 जून को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह का अंत बढ़त के साथ करने में कामयाब रहा। इस हफ्ते बाजार में आई तेजी के पीछे कई कारण रहे हैं। इनमें ग्लोबल मार्केट से सकारात्मक संदेश, क्रूड ऑयल की कीमतों में नरमी, महंगाई को लेकर RBI की तरफ से सकारात्मक टिप्पणी और मॉनसून सीजन के देश के कई हिस्सों में पहुंचने जैसी वजहें शामिल रहीं।
