Get App

Stock market : ट्रंप की दोस्ती के पैगाम को बाजार ने किया सलाम, आज के ट्रेड में इन अहम स्तरों पर रहे नजर

Market trend : H1B वीजा नियमों में राहत और US ट्रेड डील की उम्मीद से IT में रफ्तार देखने को मिल रही है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 2 फीसदी मजबूत हुआ है। इंफोसिस निफ्टी के टॉप गेनर्स में शुमार है। साथ ही भारत फोर्ज, संवर्धन मदरसन और सोना BLW भी मजबूत नजर आ रहे हैं

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Oct 23, 2025 पर 10:48 AM
Stock market : ट्रंप की दोस्ती के पैगाम को बाजार ने किया सलाम, आज के ट्रेड में इन अहम स्तरों पर रहे नजर
Stock Market : सोने की कीमतों में गिरावट से गोल्ड फाइनेंसिंग शेयर भी फिसले हैं। मुथुट और मणप्पुरम फाइनेंस 2-4 फीसदी गिरकर वायदा के टॉप लूजर्स में शामिल हैं

Market news : ट्रंप की PM मोदी को दिवाली की बधाई से आज 23 अक्तूबर को बाजार में बुल्स का जोश हाई नजर आ रहा है। निफ्टी 30 सितंबर 2024 के बाद पहली बार 26,000 के पार निकल गया है। साथ ही बैंक निफ्टी लाइफ हाई पर कायम है। वहीं, मिडकैप में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। उधर वोलैटिलिटी इंडेक्स INDIA VIX करीब 6 फीसदी उछला है।

H1B वीजा नियमों में राहत और US ट्रेड डील की उम्मीद से IT में रफ्तार देखने को मिल रही है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 2 फीसदी मजबूत हुआ है। इंफोसिस निफ्टी के टॉप गेनर्स में शुमार है। साथ ही भारत फोर्ज, संवर्धन मदरसन और सोना BLW भी मजबूत नजर आ रहे हैं। APEX FROZEN, AVANTI FEED भी सरपट भागे हैं। एक्सिस बैंक और श्रीराम फाइनेंस में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है।

IT के बाद FMCG शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिल रही है। FMCG इंडेक्स एक फीसदी मजबूत हुआ है। साथ ही मेटल, बैंकिंग और NBFCs में भी रौनक है। एक्सिस बैंक और श्रीराम फाइनेंस 2-2 फीसदी चले हैं। लेकिन चुनिंदा रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में नरमी देखने को मिल रही है।

सोने की कीमतों में गिरावट से गोल्ड फाइनेंसिंग शेयर भी फिसले हैं। मुथुट और मणप्पुरम फाइनेंस 2-4 फीसदी गिरकर वायदा के टॉप लूजर्स में शामिल हैं। इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव रिकॉर्ड हाई से करीब 6 फीसदी लुढ़क गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें