Market news : ट्रंप की PM मोदी को दिवाली की बधाई से आज 23 अक्तूबर को बाजार में बुल्स का जोश हाई नजर आ रहा है। निफ्टी 30 सितंबर 2024 के बाद पहली बार 26,000 के पार निकल गया है। साथ ही बैंक निफ्टी लाइफ हाई पर कायम है। वहीं, मिडकैप में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। उधर वोलैटिलिटी इंडेक्स INDIA VIX करीब 6 फीसदी उछला है।