Stock Market Strategy: मार्केट में आज अच्छी तेजी दिख रही है। निफ्टी 18200 के करीब पहुंच गया। घरेलू ब्रोकरेज फर्म एंजेल वन के रिसर्च हेड (टेक्निकल और डेरिवेटिव्स) समीत चवन के मुताबिक इसे 18 हजार और 17900 के लेवल पर अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। हालांकि इसे 18250 के लेवल पर रेजिस्टेंस झेलना पड़ रहा है। शॉर्ट टर्म के लिए इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो समीत के मुताबिक NOCIL और हिताची एनर्जी इंडिया (Hitachi Energy India) के शेयरों में निवेश कर महज दो से तीन हफ्ते में 10 फीसदी से अधिक मुनाफा हासिल किया जा सकता है। यहां नीचे इन दोनों ही शेयरों में निवेश की स्ट्रैटजी बताई जा रही है जैसे कि टारगेट क्या हो और स्टॉप लॉस किस लेवल पर रखें।
