Get App

Stock Market Strategy: निफ्टी के लिए पहला पड़ाव 24,750-24,800 पर, अनुज सिंघल से जानें आज कैसे रहेगी बाजार की चाल

Stock Market Strategy: बैंक निफ्टी बेहद ओवरसोल्ड है, लेकिन उछाल में बिकवाली पर पैसा बन रहा है। 10 DEMA 54,300 और फिर 50 DEMA 54,400 पर है। इसके बाद अगला रजिस्टेंस 20 DEMA यानी 54,800 पर है। अभी तक बैंक निफ्टी में रैली फेल होने पर SELL में ही पैसा बना है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 05, 2025 पर 8:44 AM
Stock Market Strategy: निफ्टी के लिए पहला पड़ाव 24,750-24,800 पर, अनुज सिंघल से जानें आज कैसे रहेगी बाजार की चाल
बाजार के लिए कल का सेशन थोड़ा निराशाजनक रहा। बड़े गैप अप के बाद दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। जब बाजार अच्छी खबर पर नहीं चले तो कुछ दिक्कत है।

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

बाजार के लिए कल का सेशन थोड़ा निराशाजनक रहा। बड़े गैप अप के बाद दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। जब बाजार अच्छी खबर पर नहीं चले तो कुछ दिक्कत है। हां, हो सकता है कि कल 'Sell on news' हुआ हो। आज देखते हैं, बाजार का रुझान कैसा रहेगा। निफ्टी आज खुलते ही 20 और 50 DEMA की रेंज को टेस्ट करेगा। निफ्टी के लिए पहला पड़ाव 24,750-24,800 पर है। 24,800 के ऊपर टिके तो शायद फिर से 24,950 टेस्ट हो । लेकिन आज भी सबसे अहम है बाजार की क्लोजिंग । बाजार का 2-3 दिन दिन के हाई पर बंद होना जरूरी है। FIIs के शॉर्ट्स को किसी भी रैली से डर नहीं लग रहा। कल 250 अंकों के गैपअप पर कवरिंग छोड़िए, उन्होंने और शॉर्ट्स जोड़ दिए। सवाल ये है कि आखिर शॉर्ट्स में इतना भरोसा क्यों है?अब या तो ये शॉर्ट्स बहुत स्मार्ट हैं या overconfident। अगले 2-3 महीनों में इसका जवाब मिलेगा।

बाजार के 7 बड़े गुरुमंत्र

1: स्क्रीन का सम्मान करें, कभी झूठ नहीं बोलती

2: रिटेल के लिए SL सबसे बड़ा हथियार

3: घाटे को फटाफट काटें, मुनाफे में बने रहें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें