Get App

Chip Stocks: म्यूचुअल फंड्स की भी नहीं पड़ी नजर, 6 दिन में 48% उछल गया यह चिप शेयर, आपके पास है?

Chip Stocks: एक ऐसी चिप कंपनी है जिसमें घरेलू इंस्टीट्यूशंस की होल्डिंग जीरो है, म्यूचुअल फंड्स की नजर नहीं पड़ी और वह लगातार छह दिनों से रॉकेट बना हुआ है। छह कारोबारी दिनों में यह 48% से अधिक उछल चुका है जिसमें से आज यह 10% से अधिक ऊपर चढ़ा है। चेक करें कि क्या यह चिप कंपनी आपके पोर्टफोलियो में है और इसमें इस जोरदार तेजी की वजह क्या है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 05, 2025 पर 11:36 AM
Chip Stocks: म्यूचुअल फंड्स की भी नहीं पड़ी नजर, 6 दिन में 48% उछल गया यह चिप शेयर, आपके पास है?
Chip Stocks: चिप कंपनी मॉस्चिप टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज लगातार छठे कारोबारी दिन जोरदार तेजी आई। आज की बात करें तो इंट्रा-डे में यह 10% से अधिक उछल गया।

Chip Stocks: चिप कंपनी मॉस्चिप टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज लगातार छठे कारोबारी दिन जोरदार तेजी आई। आज की बात करें तो इंट्रा-डे में यह 10% से अधिक उछल गया। आज के इंट्रा-डे हाई से यह लगातार छह कारोबारी दिनों में 48% से अधिक उछल चुका है। मॉस्चिप टेक के शेयरों में यह तेजी देश के सेमीकंडक्टर मिशन के दूसरे चरण के चलते आई है। इसके बारे में मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी के सेक्रेटरी ने इस हफ्ते की शुरुआत में पुष्टि भी कर दी। इसके चलते मॉस्चिप के शेयर लगातार छह कारोबारी दिनों में 48% से अधिक उछल गए। आज की बात करें तो आज इंट्रा-डे में बीएसई पर यह 10.07% उछलकर ₹244.95 पर पहुंच गया। मुनाफावसूली के चलते भाव थोड़े नरम जरूर पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल यह 5.73% की बढ़त के साथ ₹235.30 (Moschip Tech Share Price) पर है।

Moschip Tech के शेयरों में क्यों आई जोरदार तेजी?

मॉस्चिप टेक एप्लीकेशन के हिसाब से इंटीग्रेटेड सर्किट बनाती है और बेचती है। पिछले कुछ समय से इसके शेयरों में जोरदार तेजी है। इसकी वजह ये है कि इस हफ्ते की शुरुआत में मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी के सेक्रेटरी ने सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में देश के सेमीकंडक्टर मिशन के दूसरे चरण की पुष्टि की थी। उन्होंने कहा कि इसमें पहले चरण के ₹7,600 करोड़ के मुकाबले थोड़े अधिक राशि की जरूरत होगी। भारत ने इस हफ्ते सेमीकॉन इवेंट के दौरान पहली मेड-इन-इंडिया चिप पेश की थी। मास्चिप टेक को इसका फायदा मिलने की उम्मीद है। आरएंडी के लिए भारत और अमेरिका में इसके पास ग्लोबल सेंटर्स हैं और इसके 100 से अधिक क्लाइंट्स हैं।

म्यूचुअल फंड्स की अभी नहीं पड़ी है नजर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें