Chip Stocks: चिप कंपनी मॉस्चिप टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज लगातार छठे कारोबारी दिन जोरदार तेजी आई। आज की बात करें तो इंट्रा-डे में यह 10% से अधिक उछल गया। आज के इंट्रा-डे हाई से यह लगातार छह कारोबारी दिनों में 48% से अधिक उछल चुका है। मॉस्चिप टेक के शेयरों में यह तेजी देश के सेमीकंडक्टर मिशन के दूसरे चरण के चलते आई है। इसके बारे में मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी के सेक्रेटरी ने इस हफ्ते की शुरुआत में पुष्टि भी कर दी। इसके चलते मॉस्चिप के शेयर लगातार छह कारोबारी दिनों में 48% से अधिक उछल गए। आज की बात करें तो आज इंट्रा-डे में बीएसई पर यह 10.07% उछलकर ₹244.95 पर पहुंच गया। मुनाफावसूली के चलते भाव थोड़े नरम जरूर पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल यह 5.73% की बढ़त के साथ ₹235.30 (Moschip Tech Share Price) पर है।