Get App

Stock Market Strategy: बाजार में ट्रेडर्स को रोज ढूंढनी होगी नई थीम, निफ्टी 25,199 के पार निकला तो बड़ी रैली संभव- अनुज सिंघल

Stock Market Strategy: बैंक निफ्टी दो दिनों से दिन के निचले स्तर पर बंद हो रहा है। बैंक निफ्टी में पोजिशनल लॉन्ग, लेकिन इंट्राडे में लॉन्ग नहीं। बैंक निफ्टी में इंट्राडे में शॉर्ट सौदों में भी पैसा बन रहा है। बैंक निफ्टी ने lower low और lower high बनाया। पहला रजिस्टेंस 56,800-56,850 (ऑप्शंस आधारित) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 57,000-57,100 (पिछले दो दिनों का शिखर) पर है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 11, 2025 पर 8:57 AM
Stock Market Strategy:  बाजार में ट्रेडर्स को रोज ढूंढनी होगी नई थीम, निफ्टी 25,199 के पार निकला तो बड़ी रैली संभव- अनुज सिंघल
पहला सपोर्ट 25,050-25,100 (पिछले दो दिन का निचला स्तर) पर है। बड़ा सपोर्ट 24,850-24,950 (ऑप्शन जोन) पर है।

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

बाजार ने पिछले 3 दिन एक तय स्क्रिप्ट पर काम किया । कोई भी मैक्रो तेजी तीसरे दिन मुनाफावसूली देखती है । कल हमने बात की थी कि शायद खुलते ही मुनाफावसूली आए। निफ्टी ने lower low बनाया लेकिन क्लोजिंग पिछले दिन के निचले स्तरों के ऊपर रही। टेक्निकली कल निफ्टी ने एक outside day भी बनाया । कल का हाई परसों से ऊपर और लो परसों से नीचे था। अब आज के लिए नया क्लोजिंग SL: 25,055 (कल का निचला स्तर) पर है। अगर कल का हाई यानी 25,199 निकला तो बड़ी रैली हो सकती है। अभी के लिए लॉन्ग रहें और SL को एडजस्ट करते रहें । बैंक निफ्टी अभी भी लीडर है, कल की गिरावट बड़ी नहीं । IT में रैली बाकी थी, लेकिन आज की चाल काफी अहम होगी।

बाजार: ग्लोबल बनाम लोकल

बाजार के लिए आज लोकल संकेत अच्छे हैं, लेकिन ग्लोबल खराब हैं। डॉनाल्ड ट्रंप की मनमानी चली, टैरिफ मामले में अपील कोर्ट उनके साथ है। अगला फैसला आने तक टैरिफ लागू रहेंगे। खैर, अब ये खबर हमारे लिए निगेटिव नहीं है। अगर टैरिफ हट जाए तो अतिरिक्त पॉजिटिव होगा। लेकिन ये खबर कोई नया निगेटिव नहीं है। वैसे भी, बाजार की नजर अब US-चीन ट्रेड डील बातचीत पर है। US में महंगाई बढ़ी, टैरिफ का असर हुआ, लेकिन आज के लोकल संकेत हमारे लिए अच्छे हैं। FIIs की कैश में खरीदारी जारी है। अभी भी FIIs भारी मात्रा में शॉर्ट हैं। बाजार को शॉर्ट कवरिंग का सहारा मिलता रहेगा। आज sandwiched सेशन है, ट्रेंड डे की संभावना है। ट्रेंड डे के लिए 25,200 के ऊपर या 25,000 के नीचे टिकना जरूरी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें