Stock Market Strategy: सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि इस बाजार में ओवरनाइट कोई पोजीशन बिना हेजिंग के नहीं लेकर जाएं। गिफ्ट निफ्टी को देखकर न तो खून जलाएं, न खुश हों। बाजार 9:15 पर खुलेगा और 3:30 पर ही बंद होगा। जो करना है आपको 9:15-3:30 ही करना है। ओवरनाइट पोजीशन सिर्फ वहां रखें जहां sectoral tailwind है। इस समय sectoral tailwind सिर्फ एक सेक्टर में है। वह सेक्टर है जहां कच्चा तेल रॉ मैटेरियल है। इसमें जोड़ दीजिए कंपनियां जिनका बहुत ज्यादा एक्सपोर्ट नहीं है। HPCL, BPCL, IOC, पेंट कंपनियां और इंटरग्लोब कुछ ऐसे नाम हैं। इन सब कंपनियों में आप फंसेंगे नहीं, भले ही ग्लोबल मार्केट खराब हो।