Get App

Stock Market Strategy: क्या आज फिर मचेगा बाजार में कोहराम, टैरिफ टेंशन के बीच बाजार में अब क्या होनी चाहिए निवेश रणनीति

अनुज सिंघल का कहना है कि निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 22,350-22,400 (ऑप्शन जोन) पर है। सबसे अहम सपोर्ट 22,250-22,300 (कल का निचला स्तर) पर है। पहले घंटे में कोई भी ट्रेड लेने से बचें। देखना जरूरी है कि क्या निफ्टी 22,350 के ऊपर टिक रहा है या नहीं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 09, 2025 पर 9:07 AM
Stock Market Strategy:  क्या आज फिर मचेगा बाजार में कोहराम, टैरिफ टेंशन के बीच बाजार में अब क्या होनी चाहिए निवेश रणनीति
अनुज सिंघल ने कहा कि बैंक निफ्टी अभी भी ज्यादा मजबूत है। अगर रिकवरी आई तो बैंक ही लीड करेंगे।

Stock Market Strategy: सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि इस बाजार में ओवरनाइट कोई पोजीशन बिना हेजिंग के नहीं लेकर जाएं। गिफ्ट निफ्टी को देखकर न तो खून जलाएं, न खुश हों। बाजार 9:15 पर खुलेगा और 3:30 पर ही बंद होगा। जो करना है आपको 9:15-3:30 ही करना है। ओवरनाइट पोजीशन सिर्फ वहां रखें जहां sectoral tailwind है। इस समय sectoral tailwind सिर्फ एक सेक्टर में है। वह सेक्टर है जहां कच्चा तेल रॉ मैटेरियल है। इसमें जोड़ दीजिए कंपनियां जिनका बहुत ज्यादा एक्सपोर्ट नहीं है। HPCL, BPCL, IOC, पेंट कंपनियां और इंटरग्लोब कुछ ऐसे नाम हैं। इन सब कंपनियों में आप फंसेंगे नहीं, भले ही ग्लोबल मार्केट खराब हो।

उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी के लिए आज सबसे महत्वपूर्ण है 22,270 यानी कल का निचला स्तर है। अगर ये स्तर टूटा तो दिक्कत बढ़ेगी, वरना रिकवरी भी आ सकती है।

यह है वर्चस्व की लड़ाई

अनुज सिंघल ने कहा कि इस समय अमेरिका और चीन में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। इस लड़ाई में बाकी देश पिट रहे हैं। हमारी इकोनॉमी बड़ी है और काफी हद तक आत्मनिर्भर है। अगर हमने कुछ गड़बड़ नहीं की तो हम कम गिरेंगे, ज्यादा चलेंगे। टैरिफ से ज्यादा बड़ा संकेत आने वाला नतीजों का मौसम है। अगर सिर्फ टैरिफ की वजह से गिरे, तो हर गिरावट पर खरीदें। लेकिन अगर नतीजों में सुधार नहीं हुआ, तो दर्द बढ़ सकता है। आज बाजार को फिर से निचले स्तरों पर सपोर्ट मिलना चाहिए। आज हमारे पास काफी पॉजिटिव संकेत भी हैं। स्काईमेट ने कहा है कि मानसून सामान्य से ऊपर होगा। ब्रेंट क्रूड अब $60 के आसपास आ चुका है और आज है RBI की मॉनेटरी पॉलिसी भी है, रेट कट का तोहफा मिलना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें