Get App

बजट में बाजार के लिए नहीं होगा कुछ खास, आईटी शेयर में दिख रही रिकवरी की उम्मीद

Market outlook : पुनीता का कहना है कि इस बजट में बाजार के लिए कुछ खास होने की संभावना नहीं है। बजट का फोकस चुनाव पर होगा। बाजार पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि तीन-चार ऐसी चीजें हैं जिन्हें बाजार इग्नोर कर रहा है। बाजार को इन चीजों को लेकर सतर्क रहना चाहिए। हालांकि बाजार में रिटेल निवेशकों का बढ़ता रुझान बाजार को तेजी के मोड में बनाए हुए है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 17, 2024 पर 3:06 PM
बजट में बाजार के लिए नहीं होगा कुछ खास, आईटी शेयर में दिख रही रिकवरी की उम्मीद
पुनीता का कहना है कि निजी बैंकों के वैल्यूएशन काफी हाई हैं ऐसे में इनमें तेजी नहीं आ पा रही है। बैंकिंग सेक्टर में प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है

Stock market: इस साल आम चुनाव है इसलिए एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश होगा। बजट से बाजार के लिए क्या संकेत हैं, बजट से बाजार की क्या उम्मीदें हैं। इन सब पर खास चर्चा के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ हैं पैसेफिक पैराजिम एडवाइजर्स (Pacific Paradigm Advisors) की फाउंडिंग पार्टनर पुनीता कुमार सिन्हा, जिनके पास इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट का 3 दशक से ज्यादा का अनुभव है। पुनीता ग्लोबल मार्केट पर अच्छी पकड़ रखती हैं। इमर्जिंग मार्केट पर भी इनकी अच्छी पकड़ है। पुनीता कई कंपनियों में स्वतंत्र डायरेक्टर हैं। ये ग्लोबल इकोनॉमी को बखूबी ट्रैक करती हैं।

बजट में बाजार के लिए कुछ खास होने की संभावना नहीं

पुनीता का कहना है कि इस बजट में बाजार के लिए कुछ खास होने की संभावना नहीं है। बजट का फोकस चुनाव पर होगा। बाजार पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि तीन-चार ऐसी चीजें हैं जिन्हें बाजार इग्नोर कर रहा है। बाजार को इन चीजों को लेकर सतर्क रहना चाहिए। हालांकि बाजार में रिटेल निवेशकों का बढ़ता रुझान बाजार को तेजी के मोड में बनाए हुए है। हमारे बाजारों में रिटेल निवेशकों की तरफ से आने वाला निवेश इस समय इतना ज्यादा है कि कोई निगेटिव खबर आने पर भी बाजार पर असर नहीं पड़ रहा है। लेकिन हमें दुनिया में बढ़ते जियोपोलिटिकल तनाव, रेड सी में दिक्कत के कारण बढ़ती लागत, अमेरिका में दरों में होने वाली कटौती में हो रही देरी और अमेरिका और भारत में होने वाले चुनाओं को इग्नोर नहीं करना चाहिए। इनको लेकर सतर्क रहने की जरूरत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें