Stock market: इस साल आम चुनाव है इसलिए एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश होगा। बजट से बाजार के लिए क्या संकेत हैं, बजट से बाजार की क्या उम्मीदें हैं। इन सब पर खास चर्चा के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ हैं पैसेफिक पैराजिम एडवाइजर्स (Pacific Paradigm Advisors) की फाउंडिंग पार्टनर पुनीता कुमार सिन्हा, जिनके पास इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट का 3 दशक से ज्यादा का अनुभव है। पुनीता ग्लोबल मार्केट पर अच्छी पकड़ रखती हैं। इमर्जिंग मार्केट पर भी इनकी अच्छी पकड़ है। पुनीता कई कंपनियों में स्वतंत्र डायरेक्टर हैं। ये ग्लोबल इकोनॉमी को बखूबी ट्रैक करती हैं।